तरणजीत सिंह संधू
– फोटो : ANI
विस्तार
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले राजनीतिक घटनाक्रम पर पूरी दुनिया का ध्यान है। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हमला होता है, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन अपनी दावेदारी से पीछे हट जाते हैं और इस तरह हार-जीत के कयास भी लगने शुरू हो जाते हैं। इस बीच अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू का कहना है कि उनके मुताबिक इस समय राष्ट्रपति पद की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप आगे बढ़ते दिख रहे हैं। हालांकि, संधू ने यह भी कहा कि अमेरिकी की राजनीति बेहद रोचक है। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के चुनाव में निर्वाचन प्रणाली 50 में से छह राज्यों पर निर्भर करती है। इसलिए छह राज्यों परिणाम बड़ा अंतर ला सकते हैं। इसलिए यह माना जा रहा है कि इसका फायदा रिपब्लिकन पार्टी को मिल सकता है।’
Trending Videos
‘डेमोक्रेट्स के सामने चुनौतियां लेकिन अवसर भी’
तरणजीत सिंह संधू ने यह भी कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के सामने कई चुनौतियां खड़ीं हैं लेकिन, ये चुनौतियां अवसर में भी बदल सकती हैं। संधू ने कहा ‘दरअसल, जब आपके पास एक नया चेहरा होता है, तो इससे पार्टी को नई ऊर्जा मिलती है। इसलिए अगर आप कहते हैं कि यह एक प्रतिस्पर्धी चुनाव होने जा रहा है, तो आने वाले दिनों में आप सही साबित हो सकते हैं।’ तरणजीत सिंह संधू ने कहा, अच्छी बात यह है कि भारत का डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी, दोनों के साथ अच्छा व्यवहार है। अमेरिका और भारत के संबंध मजबूत हैं।
‘कमला हैरिस के पक्ष में तीन बातें बेहद अहम’
उधर, राष्ट्रपति पद की दावेदारी से पीछे हटने के बाद जो बाइडन ने इस पद के लिए कमला हैरिस का नाम आगे बढ़ाया है। इसे लेकर तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए कमला हैरिस के पक्ष में तीन बातें बेहद अहम हैं। ये तीन बातें कमला हैरिस को ताकतवर बनाती हैं। पहली यह कि वे मौजूदा उप राष्ट्रपति हैं और इस वजह से उनकी दावेदारी मजबूत हो जाती है। दूसरी यह कि वे एक महिला हैं और तीसरी यह कि वे अफ्रीकी-अमेरिकी मूल की हैं। संधू ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी में एक अफ्रीकी-अमेरिकी महिला का होना एक मजबूत पक्ष है। उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की सबसे पहली नजर कमला हैरिस पर होगी। इस समय वे अग्रणी दावेदार नजर आ रहीं हैं। लेकिन, हम देख रहे हैं कि घटनाक्रम में लगातार बदलाव हो रहा है।’
बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर क्या बोले संधू?
उधर, जो बाइडन ने खुद को राष्ट्रपति चुनाव से अलग कर दिया है। इसे लेकर तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में दो दिग्गजों (बाइडन और ट्रंप) के बीच मुकाबला होना था और यह बेहद रोचक होने वाला था। उन्होंनेै कहा, ‘वाद विवाद से पहले और बाद में बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की बातें कहीं जा रहीं थीं। बड़ी संख्या में लोग मानते हैं कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से बाइडन ने खुद को चुनाव से अलग कर दिया। हालांकि, ऐसा बामुश्किल ही देखा गया है कि जिस राष्ट्रपति के पास जनाधार होने के बाद भी उसने अपने कदम वापस खींच लिए हों। इसलिए, ये रोचक चुनावी घटनाक्रम है।’