गोरखपुर। जनपद के सिकरीगंज के ढखवा बाजार गांव में ट्रैक्टर में फिट आरा मशीन जोकि गांवों में घूम कर चिरान करती थी मुखबीर की सूचना पर अवैध रुप से संचालित ट्रैक्टर में फिट आरा मशीन पर वन विभाग ने कार्यवाही किया है। ट्रैक्टर में फिट आरा मशीन को वन विभाग खजनी के अधिकारी ले गए और विधिक कार्रवाई कर रहे हैं। सिकरीगंज क्षेत्र के ढखवा बाजार निवासी पप्पू पासवान अपने आजीविका के लिए अपने ट्रैक्टर के साथ उसी में आरा मशीन फिट करा लिया है और गांवों में घूम घूम कर चिरान करते थे। जिससे उनका आजीविका चलता था। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय अपनी पूरी टीम के साथ मुसही गांव के समीप भट्ठे से चिरान करते हुए पकड़ लिया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को भारतीय वंन अधिनियम 1978, अन्तर्गत 3/11 के तहत कार्रवाई की गई। उनकी टीम ने मिलकर ट्रैक्टर से चलती आरा मशीन को पकड़कर वन्य टीम ने बरामद कर रेंज परिसर में विभागीय अभिरक्षा में ले लिया है।