राहुल मुखर्जी
– फोटो : इंस्टाग्राम @rahool_mukherjee
विस्तार
बंगाली निर्देशक राहुल मुखर्जी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए नियमों का उल्लंघन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल को फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन्स एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया ने शूटिंग के लिए विदेश जाने के नियमों को तोड़ा है। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है और राहुल ने इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया दी है।
Trending Videos
तीन महीने तक नहीं कर पाएंगे शूटिंग
राहुल मुखर्जी बांग्ला सिनेमा के उभरते हुए निर्देशकों में से एक हैं। उनकी फिल्म ‘किसमिस’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। हाल ही में उनपर फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन्स एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया (एफसीटीडब्ल्यूईआई) ने शूटिंग के लिए विदेश जाने के नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाया है। फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन्स एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया ने युवा निर्देशक राहुल मुखर्जी को तीन महीने के लिए फिल्में बनाने से प्रतिबंधित कर दिया है।
बांग्लादेश की यात्रा के बारे में नहीं किया था सूचित
एफसीटीडब्ल्यूईआई के अध्यक्ष स्वरूप बिस्वास ने कहा कि राहुल मुखर्जी ने अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए बांग्लादेश की अपनी यात्रा के बारे में न तो फेडरेशन और न ही डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया को सूचित किया था। यह एक बड़े नियम का उल्लंघन है। सूत्रों की मानें तो प्रोसेनजीत चटर्जी, अनिर्बान भट्टाचार्य और प्रियंका सरकार द्वारा अभिनीत राहुल की इस आगामी फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पड़ोसी देश में की गई थी। बिस्वास ने मीडिया से बातें करते हुए कहा, ‘जब हमने राहुल मुखर्जी की लंबी अनुपस्थिति पर ध्यान दिया गया और उनसे संपर्क किया तो उन्होंने शुरू में दावा किया कि वह एक पर्यटक के रूप में बांग्लादेश गए थे’।
सौमिक हलदर अब करेंगे राहुल की फिल्म का निर्देशन
प्रोडक्शन हाउस एसवीएफ की आगामी फिल्म का निर्देशन राहुल कर रहे थे। अभी फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है। सूत्रों की मानें तो राहुल को अब प्रोडक्शन हाउस ने निकाल दिया है। अब उनकी जगह फिल्म का निर्देशन सौमिक हलदर करेंगे। हालांकि अभी तक राहुल की तरफ से इस विषय में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं अनुभवी फिल्म निर्माता अंजन दत्त की एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए राहुल को समर्थन दिया है और कहा है कि ‘किसी फिल्म निर्माता को काम करने से रोकना गलत, अनैतिक और गैरकानूनी है’।