एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में जटिल सर्जरी करने वाली टीम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में पहली बार सिर की जटिल सर्जरी की गई है। जगदीशपुरा का 30 साल का युवक सड़क हादसे में घायल हो गया था। उसके सिर में खून का थक्का जमने पर खोपड़ी का कुछ हिस्सा हटाकर मरीज के पेट में रखा गया है। तीन महीने बाद मरीज के सामान्य होने पर फिर इसे लगा दिया जाएगा।
Trending Videos
एसएन के न्यूरोसर्जन डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि 20 जुलाई को दुर्घटना में युवक के दिमाग में खून भर गया और थक्का जम गया। 21 जुलाई को सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में भर्ती कर ऑपरेशन किया। इसके लिए खोपड़ी का 10×8 सेंटीमीटर का टुकड़ा हटाना पड़ा। इसे मरीज के पेट में सुरक्षित रखा गया। इस तकनीक को डीकंप्रेसिव क्रैनिएक्टोमी बोला जाता है। अभी मरीज आईसीयू में है।
हालत में सुधार होने पर इसे सामान्य वार्ड में लेकर जाएंगे। चलने-फिरने और सामान्य होने तक इसे पेट में ही रखा जाएगा। इससे टुकड़ा संक्रमित नहीं होगा। करीब तीन महीने बाद मरीज की सर्जरी कर फिर से यह टुकड़ा सिर में जोड़ दिया जाएगा।
प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सक होने से अब गंभीर जटिल सर्जरी भी हो रही हैं। ऑपरेशन टीम में यूनिट हेड डॉ. गौरव धाकरे, डॉ. आदित्य, डॉ. तरुणेश शर्मा और आईसीयू प्रभारी डॉ. अतिहर्ष मोहन अग्रवाल शामिल रहे।