up police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बटेश्वर चौकी प्रभारी राजबाबू यादव की सर्विस पिस्टल गायब होने से पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई है। मामला पुराने प्रधान आरक्षक से नये प्रधान आरक्षक को चार्ज हस्तांतरण के दौरान मामला पकड़ में आया है। पिस्टल किस स्तर से गायब हुई है? इसकी जांच शुरू हो गई है।
Trending Videos
बाह थाने के प्रधान आरक्षक बिरेश कुमार का तबादला कानपुर नगर हुआ है। उनकी जगह पर अवधेश कुमार को नई तैनाती मिली है। मालखाने के चार्ज हस्तांतरण के दौरान बटेश्वर चौकी प्रभारी राजबाबू यादव को आवंटित पिस्टल नहीं मिली। पिस्टल गायब होने की बात सामने आने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पिस्टल गायब होने को लेकर पूछे जाने पर राजबाबू यादव ने बताया कि तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के बाद उन्होंने मालखाने में पिस्टल को जमा करा दिया था। पिस्टल किस स्तर से गायब हुई है, उन्हें जानकारी नहीं है। वहीं तबादले पर गये प्रधान आरक्षक का कथन है कि पिस्टल राजबाबू को आवंटित है। उन्ही के पास से गायब हुई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। एसीपी बाह गौरव सिंह ने बताया कि पुराने प्रधान आरक्षक से नये प्रधान आरक्षक को चार्ज के समय पिस्टल गायब होने का मामला पकड़ में आया है। पिस्टल किस स्तर से गायब हुई है, की जांच की जा रही है।