सावन कालाष्टमी 27 जुलाई 2024 है. इस दिन सावन का पहला शनिवार होने से काल भैरव संग शनि देव की पूजा का भी संयोग बन रहा है.
सावन के कृष्ण पक्ष की कालाष्टमी तिथि 27 जुलाई 2024 को रात 09.19 मिनट पर शुरू होगी और 28 जुलाई 2024 को रात 07.27 मिनट पर समाप्त होगी.
सावन की कालाष्टमी पर धृति योग और रवि योग का संयोग बन रहा है. ऐसे में काल भैरव की उपासना से आर्थिक और मानसिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
सावन कालाष्टमी के दिन भगवान कालभैरव के सामने सरसों के तेल में दीपक जलाएं और श्रीकालभैरवाष्टकम का पाठ करें इससे शत्रु कभी परेशान नहीं करते, आपका बुरा चाहने वाले अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो पाते.
सावन कालाष्टमी पर भगवान शिव पर 21 बेलपत्र चढ़ाएं और फिर शिव चालीसा का पाठ करें. कहते हैं इससे वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है. धन संबंधी समस्या खत्म होती है.
धन प्राप्ति के लिए सावन कालाष्टमी पर भैरव के मंत्र ‘ओम ऐं क्लीं क्लीं क्लूं स: वं ह्रां ह्रीं ह्रूं आपदउद्धारणाय अजामल बद्धाय लोकेश्वराय स्वर्ण शांति धन धान्य आकर्षणाय सर्व ऋण रोगादि निवारणाय ह्रीं ओम कालभैरवाय नम:’ का जाप करना चाहिए.
Published at : 25 Jul 2024 01:33 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज