क्षतिग्रस्त टेंपो
– फोटो : संवाद
विस्तार
सिकंदराराऊ के एटा रोड पर गांव रतिभानुपर से आगे कट पर 26 जुलाई की सुबह छह बजे एत ऑटो आगे जा रहे अज्ञात वाहन से टकरा गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई और उसके भाई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ऑटो सवार एक अन्य युवक की हालत भी गंभीर है। हादसे के पीछे नींद की झपकी को वजह बताया जा रहा है।
Trending Videos
फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज क्षेत्र के गांव अतराईपुर निवासी निवासी पुष्पेंद्र पुत्र राजेश कुमार गुरुग्राम में ऑटो चलाता है।25 जुलाई की रात को वह, उसका भाई सुचित और सनी पुत्र महेश चंद्र के साथ ऑटो से कायमगंज के लिए रवाना हुए। 26 जुलाई की सुबह छह बजे जैसे ही एटा मार्ग पर गांव रतिभानपुर के आगे कट के पास पहुंचे, इनका ऑटो आगे जा रहे वाहन से टकरा गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ बैठा भाई सुचित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तत्काल अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। तीसरे युवक सनी को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी, लेकिन खबर लिखने तक परिवार का कोई सदस्य नहीं आ सका था। हादसे के बाद जिस वाहन से हादसा हुआ, उसे लेकर चालक फरार हो गया।
लंबा सफर और थकान, पलक झपकते ही चली गई जान
चालक पुष्पेंद्र गुरुग्राम से ऑटो चलाकर ला रहा था। करीब 200 किलोमीटर लंबा सफर, रात का वक्त और थकान हावी हो गई। ऐसे में नींद की झपकी लग गई और ऑटो आगे जा रहे वाहन से टकरा गया। पुलिस हादसे के कारण जानने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इससे पूर्व चार जुलाई को गांव टोली के पास चंडीगढ़ से बांगरमऊ जा रही निजी बस के चालक को नींद की झपकी आ गई थी और बस सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गई थी। हादसे में चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।