ममता बनर्जी
– फोटो : ANI
विस्तार
बांग्लादेश के हालिया हालात के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर ‘बहस’ थम नहीं रही है। अब ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को जवाब देते हुए उन्होंने शुक्रवार को कहा, मैं विदेश नीति के बारे में कई लोगों से बेहतर जानती हूं।
Trending Videos
‘मैं विदेश नीति को किसी और से बेहतर जानती हूं’
शनिवार को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होनी है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए ममता बनर्जी शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुईं। इससे पहले ममता ने शुक्रवार को दिल्ली के बंगभवन में पार्टी सांसदों के साथ बैठक भी की। दिल्ली में ममता बनर्जी ने कहा, ”मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की संरचना को अच्छी तरह से जानती हूं। उन्होंने कहा, मैं सात बार सांसद, दो बार केंद्रीय मंत्री रह चुकी हूं। विदेश नीति को किसी और से बेहतर जानती हूं। उन्हें मुझे नहीं सिखाना चाहिए, बल्कि उन्हें बदलती व्यवस्था से सीख लेनी चाहिए।
बांग्लादेश सरकार भी दर्ज करा चुकी है आपत्ति
ममता बनर्जी के हिंसा प्रभावित बांग्लादेश के असहाय लोगों को आश्रय देने वाले बयान पर बांग्लादेश सरकार भी आपत्ति दर्ज करा चुकी है। बांग्लादेश सरकार के आपत्ति के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बनर्जी को नसीहत दी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि विदेशी मामलों के संचालन पर सिर्फ केंद्र सरकार का अधिकार है।
ममता बनर्जी ने क्या कहा था?
21 जुलाई को शहीद दिवस मंच से ममता ने बांग्लादेश में हालिया अशांति को लेकर कहा था कि अगर पड़ोसी देश से कोई पश्चिम बंगाल के दरवाजे पर आएगा तो वह पीछे नहीं हटेंगी। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वह इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकतीं क्योंकि, बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस बारे में कुछ कहना होगा तो भारत सरकार कहेगी। उधर, भाजपा ने ममता की टिप्पणी पर उनको घेरा और उनकी आलोचना की। भाजपा का दावा है कि राज्य के मुख्यमंत्री को इस मामले पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।