07:21 PM, 27-Jul-2024
IND vs SL T20 Live: चार ओवर समाप्त
चार ओवर के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 51 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 15 गेंद में 33 रन और शुभमन गिल नौ गेंद में 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं।
07:03 PM, 27-Jul-2024
IND vs SL T20 Live: चौके से हुई मैच की शुरुआत
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहले मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए हैं। यशस्वी ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाया। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए 13 रन है।
06:34 PM, 27-Jul-2024
IND vs SL T20 Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतः शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
06:30 PM, 27-Jul-2024
IND vs SL Live Score: श्रीलंका ने टॉस जीता
भारत के खिलाफ श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने चार खिलाड़ियों के नाम लिए, जो इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इनमें वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, शिवम दुबे और खलील अहमद शामिल हैं।
06:11 PM, 27-Jul-2024
IND vs SL Live Score: पंत और सैमसन के आंकड़े
अगर पंत और सैमसन के आंकड़ों पर गौर करें तो वह काफी हद तक समान नजर आते हैं। सैमसन ने अभी तक 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 133 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इनमें से 27 मैच उन्होंने 2020 के बाद खेले हैं, जबकि उन्होंने 2015 में इस प्रारूप में पदार्पण कर लिया था। उन्होंने खुद स्वीकार किया था कि 21.14 का उनका औसत उनकी योग्यता के अनुरूप नहीं है। दूसरी तरफ पंत ने अभी तक 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 127 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनका औसत 22.70 है। इन दोनों में से किसका चयन करना है यह काफी हद तक टीम प्रबंधन की सोच पर निर्भर करेगा। जहां तक रोहित शर्मा की बात है तो उनका पंत पर पूरा भरोसा था और यही वजह रही की टी20 विश्व कप के दौरान टीम का हिस्सा होने के बावजूद सैमसन को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई।
06:11 PM, 27-Jul-2024
IND vs SL Live Score: टी20 विश्व कप में सैमसन को नहीं मिला था खेलने का मौका
पंत ने पिछले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में 171 रन बनाए थे। दूसरी ओर, सैमसन को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला जबकि वह टीम का हिस्सा थे। भारत और श्रीलंका के बीच यह सीरीज भारतीय टीम के लिए इसलिए महत्वपूर्ण बन गई है क्योंकि गंभीर की मुख्य कोच के रूप में यह पहली सीरीज है जबकि टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। गंभीर के पिछले रिकार्ड को देखते हैं तो यह निश्चित है कि टीम संयोजन में उनकी बात को अधिक तवज्जो दी जाएगी। पंत जब दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद टीम से बाहर थे तब विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन, सैमसन, जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल को आजमाया गया।
06:10 PM, 27-Jul-2024
IND vs SL Live Score: सैमसन या पंत, किसे चुनेगा टीम प्रबंधन?
भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से किसी एक का चयन करना चुनौतीपूर्ण होगा। छोटे प्रारूप से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़कर टी20 विश्व कप विजेता टीम के अधिकतर खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर आए हैं और ऐसे में पंत और सैमसन में से किसी एक का चयन करना आसान नहीं होगा क्योंकि यह दोनों ही आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। भारतीय बल्लेबाजी क्रम में भले ही दो स्थान खाली हैं, लेकिन फिर भी इन दोनों में से किसी एक को बल्लेबाज के रूप में उतारना भी आसान नहीं होगा।
06:09 PM, 27-Jul-2024
IND vs SL Live Score: टीम इंडिया में बड़े बदलाव
भारत के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर इस सीरीज से अपना कार्यकाल की शुरुआत करेंगे, जबकि टीम इस प्रारूप के नए कप्तान सूर्यकुमार की अगुआई में खेलने उतरेगी। टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी थी। वैश्विक टूर्नामेंट के बाद भारत शुभमन गिल की अगुआई में जिम्बाब्वे दौरे पर गया था, लेकिन अब टीम सीनियर खिलाड़ियों के साथ श्रीलंका दौरे पर आई है और सूर्यकुमार टीम की कमान संभालते दिखेंगे, जबकि शुभमन उपकप्तान की भूमिका में होंगे।
06:04 PM, 27-Jul-2024
IND vs SL Live Score: चार ओवर के बाद भारत 51/0, यशस्वी-शुभमन की आक्रामक बल्लेबाजी, सैमसन-दुबे को मौका नहीं
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज से भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही गंभीर युग की भी शुरुआत हो रही है। गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद यह टीम इंडिया की पहली सीरीज है। नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम इसका शानदार आगाज करना चाहेगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकल में खेला जा रहा है।