एलआईसी मैनेजर के घर चोरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में बर्रा थाना क्षेत्र निवासी एलआईसी मैनेजर के घर 12 जुलाई की रात 13 लाख की चोरी करने वाले शातिर ने पुलिस की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है। जालौन निवासी आरोपी सनी सिंदे ने बताया कि वह और मैनेजर करीब एक माह पहले गे डेटिंग एप के जरिये संपर्क में आए थे। दोनों की रोजाना घंटों चैटिंग होने लगी। इस बीच मैनेजर ने होटल में मिलने की इच्छा जताई, लेकिन उसका मकसद तो घर से माल उड़ाना था, इसलिए होटल के असुरक्षित होने का हवाला दिया। इसके बाद मैनेजर ने अपने घर बुलाया। रात में वह उनके घर में ही रुका और चॉकलेट में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। उनके बेहोश होते ही ज्वैलरी और नकदी लेकर वह भाग निकला।
Trending Videos
चोरी के अगले दिन मैनेजर ने बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब बताया था कि खुद को इटावा निवासी सीआरपीएफ कर्मी बताकर एक शख्स पॉलिसी कराने के बहाने 12 जुलाई को उनके घर आया था। देर होने की बात कहकर घर में ही रुक गया था। सुबह जब उठे तो नकदी और गहने गायब थे। पुलिस के गले से यह बात उतरी नहीं कि किसी अनजान व्यक्ति को कोई अपने घर में कैसे रोक सकता है। इसी के चलते गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी से पूछताछ की तो पूरा सच सामने आ गया।