आदर्श, अंकित, अलमास
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
23 अगस्त से शुरू हो रही यूपी टी-20 लीग के दूसरे सत्र में कानपुर के तीन खिलाड़ी खेलते दिखेंगे। इसमें अंडर-19 विश्वकप टीम के सदस्य रहे सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह, आईपीएल खिलाड़ी अंकित राजपूत और रणजी खिलाड़ी अलमास शौकत हैं। आदर्श इस बार भी कानपुर सुपरस्टार्स टीम का हिस्सा बनेंगे। हालांकि टीम ने इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया था, इस कारण ऑक्शन में उनका नाम था।
Trending Videos
कानपुर सुपरस्टार्स की टीम ने ही इस बार उन्हें 6 लाख 20 हजार रुपये की बोली लगाकर खरीदा है। अन्य दो खिलाड़ी उनसे कम कीमत पर खरीदे गए हैं। अंकित राजपूत को गोरखपुर लायंस ने पांच लाख और अलमास को 5 लाख 60 हजार की बोली लगाकर काशी रुद्रांश की टीम ने अपने नाम किया।
मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले किसान नरेंद्र कुमार सिंह व मंजू लता सिंह के बेटे आदर्श कानपुर के बर्रा-8 में रहकर क्रिकेट का अभ्यास करते हैं। आदर्श तीन साल की उम्र में कानपुर में आए थे, तब से वह अपने भाई अंकित सिंह के साथ किराये के मकान में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट सीख रहे हैं। अपनी काबिलियत के दम पर ही उन्होंने वर्ष 2023 में खेले गए अंडर-19 विश्वकप की भारतीय टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना स्थान बनाया था। आदर्श ने वनडे के तीन मैच में 240 रन बनाए व चार दिवसीय तीन मैचों में 450 रन बनाए।