12:40 PM, 29-Jul-2024
राज्यसभा में भी उठी दिल्ली कोचिंग हादसे पर चर्चा की मांग
राज्यसभा में दिल्ली कोचिंग हादसे पर चर्चा की मांग की गई है। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मुझे नियम 267 के तहत नोटिस मिले हैं…उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही के कारण दिल्ली में यूपीएससी उम्मीदवारों की दुखद मौत पर चर्चा की मांग की है। मुझे लगता है कि देश के युवा जनसांख्यिकीय लाभांश को पोषित किया जाना चाहिए। आज कोचिंग व्यापार बन गई है। जब भी हम कोई समाचार पत्र पढ़ते हैं, तो पहले एक या दो पृष्ठ उनके विज्ञापनों के ही होते हैं।’
#WATCH | Delhi’s Old Rajinder Nagar incident | Rajya Sabha to have a discussion on the death of 3 UPSC aspirants.
Vice President and Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar says, “I have received notices under Rule 267…They have demanded a discussion on the tragic death of UPSC… pic.twitter.com/MyEezLrlKh
— ANI (@ANI) July 29, 2024
12:28 PM, 29-Jul-2024
राज्यसभा में पूर्व सदस्य प्रभात झा को दी गई श्रद्धांजलि
राज्यसभा ने सोमवार को उच्च सदन के पूर्व सदस्य प्रभात झा के निधन पर शोक जताया और सदस्यों ने उनके सम्मान में कुछ देर का मौन रखा। सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रभात झा के निधन का उल्लेख करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की और कहा कि उनके लेखों में आम आदमी की चिंता झलकती थी। उन्होंने कहा, ‘उनके निधन से देश ने एक शानदार लेखक, पत्रकार और योग्य सांसद खो दिया।’ इसके बाद सदस्यों ने कुछ देर मौन रहकर झा को श्रद्धांजलि दी। प्रभात झा का गत शुक्रवार सुबह गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह 67 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे।
12:15 PM, 29-Jul-2024
शशि थरूर ने दिल्ली कोचिंग हादसे को बताया शर्मनाक
दिल्ली कोचिंग हादसे का मामला आज लोकसभा में भी उठा। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने घटना के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ‘यह शर्मनाक घटना है। युवाओं का सपना बिखर गया और उनके परिजनों को भी सदमा लगा है। यह देश के लिए बेहद दुख की बात है। जब जीवन चला गया तो क्या कदम उठाए जा सकते हैं? पीड़ितों को मुआवजा मिलना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ऐसी घटना फिर न हो और किसी को ये दुख न झेलना पड़े।’
11:48 AM, 29-Jul-2024
लोकसभा में मनु भाकर को ओलंपिक मेडल जीतने पर बधाई दी गई
लोकसभा में आज मनु भाकर के ओलंपिक मेडल जीतने पर बधाई दी गई। मनु भाकर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया।
11:47 AM, 29-Jul-2024
लोकसभा में उठा दिल्ली कोचिंग हादसा
लोकसभा में दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा उठा। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने घटना पर दुख जताया और कहा कि यह पूरे देश के लिए दुख की बात है।
11:14 AM, 29-Jul-2024
कांग्रेस सांसद ने दिल्ली हादसे को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर पर उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर कहते हैं, ‘दिल्ली में सिविल सेवा के तीन उम्मीदवारों की मौत हो गई। कुछ दिन पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी एक घटना हुई थी और वहां एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। दिल्ली में एक के बाद एक प्रोजेक्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी विफलताएं सामने आ रही हैं। कुछ जवाबदेही होनी चाहिए। मैंने इस पर चर्चा के लिए संसद में स्थगन प्रस्ताव दिया है, हमें तुच्छ राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए, हमें राष्ट्रीय राजधानी के लिए समाधान खोजने के बारे में सोचना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में इस तरह की समस्याओं के समाधान खोजने में अन्य सदस्य भी मुझसे सहमत होंगे।’
11:11 AM, 29-Jul-2024
शिवसेना यूबीटी नेता ने दिल्ली हादसे पर सरकार को घेरा
शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि, ‘बजट से जुड़े कई मुद्दे हैं – जिस तरह से कर निर्धारण का फैसला किया गया है, उससे आम लोगों पर अधिक बोझ पड़ा है, महंगाई से कोई राहत नहीं मिली है। बेरोजगारी के मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया गया है और जिस तरह से बुनियादी ढांचे को तबाह किया जा रहा है – जैसा कि ओल्ड राजेंद्र नगर में हुआ – बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की जान चली गई। मैं कहूंगी कि यह मौत नहीं बल्कि हत्या है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम बजटीय भाषणों के दौरान उन सभी मुद्दों को उठाएंगे। उन्हें (कोचिंग संस्थान को) जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों और एमसीडी के लोगों का क्या? इस मुद्दे पर भाजपा जो गंदी राजनीति कर रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, एलजी से लेकर सभी स्तरों पर जवाबदेही तय की जानी चाहिए।’
10:34 AM, 29-Jul-2024
जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 पेश करेंगी वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को लोकसभा में जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 पेश करेंगी। बताया गया है कि ‘निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 की सेवाओं के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की समेकित निधि से कुछ राशियों के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करने के लिए, साथ ही बिल पेश करने और आगे बढ़ाने के लिए अनुमति देंगी।’
10:12 AM, 29-Jul-2024
दिल्ली कोचिंग हादसे पर हंगामे के आसार
दिल्ली में कोचिंग हादसे में तीन छात्रों की मौत पर आज संसद में हंगामे के आसार हैं। कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने लोकसभा में कोचिंग हादसे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। कांग्रेस सांसद ने मांग की है कि दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की मौत की जवाबदेयी तय की जाए।
Congress MP Dr Amar Singh moves Adjournment Motion in Lok Sabha ‘demanding accountability for death of IAS aspirants in Delhi’s coaching centre’ pic.twitter.com/4k1cdh4nB9
— ANI (@ANI) July 29, 2024
10:01 AM, 29-Jul-2024
Parliament Monsoon Session Live: संसद में गूंजा दिल्ली कोचिंग हादसे का मुद्दा, थरूर बोले- यह शर्मनाक घटना
लोकसभा में विपक्ष की रणनीति के सवाल पर के सुरेश ने कहा कि कांग्रेस की लोकसभा सत्र को लेकर कोई रणनीति नहीं है, लेकिन कांग्रेस विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करेगी और गठबंधन के नेता बैठकर रणनीति पर चर्चा करेंगे।
#WATCH | Delhi: Congress MP K Suresh says, “I can’t say what he (Rahul Gandhi) is going to speak (in Lok Saba) but at the same time the LoP will expose the Nirmala Sitharaman’s budget as the key issues have not been addressed and she has only focused on Bihar and Andhra Pradesh… pic.twitter.com/mB3OnBtYzA
— ANI (@ANI) July 29, 2024