पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
हाथरस जिले में 12 केंद्रों पर होने वाली यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में 3984 अभ्यर्थी भाग लेंगे। पुलिस-प्रशासन परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। प्रदेश में 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को यह परीक्षा होनी है।
Trending Videos
हाथरस जिले में 17 व 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा हुई थी। पेपर लीक होने से यह परीक्षा रद्द हो गई थी। सरकार ने इस परीक्षा को दोबारा कराने का एलान किया था। तभी से अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि का इंतजार था। पिछले दिनों परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी गई।
परीक्षा के लिए जिले में 12 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों पर 3984 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पुलिस प्रशासन इस परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराने की तैयारी में जुट गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने बताया कि हर हाल में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित कराने का प्रयास रहेगा।