05:17 PM, 29-Jul-2024
दिल्ली पुलिस ने एमसीडी को भेजा नोटिस
दिल्ली पुलिस ने ओल्ड राजिंदर नगर के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के संबंध में दर्ज मामले की जांच में एमसीडी को नोटिस भेजकर जानकारी मांगी है।
02:57 PM, 29-Jul-2024
डीसिल्टिंग और जलभराव को लेकर बुलाई गई थी बैठक: सौरभ भारद्वाज
दिल्ली में डीसिल्टिंग और जलभराव के मुद्दे पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘छह फरवरी को मैंने डीसिल्टिंग को लेकर एमसीडी कमिश्नर समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाने के लिए पहला नोटिस जारी किया था। मैंने आदेश दिया था कि सभी विभाग ऐसा करें। जलजमाव से बचने के लिए डी-सिल्टिंग के संबंध में एक व्यापक रणनीति बनाएं। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि नरेश कुमार सहित कई आईएएस अधिकारियों को बैठक में बुलाया गया था, लेकिन उनमें से कोई भी इसमें शामिल नहीं हुआ।’
02:27 PM, 29-Jul-2024
दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम पर कोई काम नहीं हुआ: विधायक दुर्गेश पाठक
विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘पिछले 15-20 सालों में दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम पर कोई काम नहीं हुआ, इस पर कौन कार्रवाई करेगा? भाजपा को शर्म आनी चाहिए, हमारी मांग है कि कार्रवाई की जाए। जिम्मेदार पाए जाने वाले वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी अधिकारियों पर भी जिम्मेदारी आती है। बांसुरी स्वराज को यह भी कहना चाहिए कि वह पिछले 11 वर्षों से क्षेत्र से भाजपा सांसद हैं, उन्हें जवाब देना होगा कि जल निकासी क्यों नहीं की गई?’
02:23 PM, 29-Jul-2024
दिल्ली में ड्रेनेज सिस्टम पर कोई काम नहीं हुआ: ड्रेनेज सिस्टम पर कोई काम नहीं हुआ
#WATCH | On the Old Rajender Nagar coaching centre incident, AAP MLA Durgesh Pathak says, “Who will take action over no work done on the drainage system in Delhi in last 15-20 years? BJP should have shame. We demand that action should be taken against all officers including the… pic.twitter.com/nqufl9RMBY
— ANI (@ANI) July 29, 2024
02:07 PM, 29-Jul-2024
चार पहिया वाहन ने तोड़ा गेट, संस्थान में एक साथ करीब चार फीट घुसा पानी: छात्र पवन गुप्ता
प्रत्यक्षदर्शी छात्र पवन गुप्ता ने कहा, ‘जब यह घटना घटी तो मैं यहीं था। मेरा कोचिंग सेंटर ठीक सड़क के उस पार है। मैंने पानी कम होने का करीब ढाई घंटे तक इंतजार किया। एक चार पहिया वाहन यहां से गुजरा, जिससे एक लहर (उच्च दबाव) पैदा हुई, जिसने (संस्थान का) दरवाजा तोड़ दिया। संस्थान में एक साथ करीब चार फीट पानी घुस गया। जब उन्होंने देखा कि अंदर पानी भर रहा है तो क्या उन्हें (संस्थान को) छात्रों को नहीं बचाना चाहिए था।’
01:38 PM, 29-Jul-2024
मेयर शैली ओबेरॉय ने बुलाई आपातकालीन बैठक
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर से संबंधित मुद्दों पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक आज दोपहर तीन बजे सिविक सेंटर स्थित उनके कार्यालय में होगी।
01:33 PM, 29-Jul-2024
हादसे की जगह पहुंचे एलजी वीके सक्सेना
उपराज्यपाल वीके सक्सेना हादसे वाली जगह यानि राव कोचिंग संस्थान पहुंचकर मुआयना किया। एलजी वीके सक्सेना ने प्रदर्शनकारी छात्रों से बात की और उन्हें मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
UPSC aspirants’ death | Delhi LG VK Saxena speaks to protesting students in Old Rajinder Nagar, assures them of strict action in the case pic.twitter.com/OTiFrdOtTV
— ANI (@ANI) July 29, 2024
01:09 PM, 29-Jul-2024
ऐसी व्यवस्था की अनुमति कैसे दी जा रही?: सीपीआई महासचिव डी राजा
सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा, ‘यह बहुत चौंकाने वाला है, बहुत दुखद है। ऐसी व्यवस्था की अनुमति कैसे दी जा रही है? ऐसी व्यवस्था के लिए किसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए? बेसमेंट में कोचिंग सेंटरों को अनुमति देने के लिए कानूनी मंजूरी या तकनीकी मंजूरी क्या है?”
01:03 PM, 29-Jul-2024
दिल्ली सरकार की लापरवाही से गई जान: बांसुरी स्वराज
#WATCH ओल्ड राजिंदर नगर की घटना के बारे में लोकसभा में बोलते हुए भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “…वे छात्र IAS परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आए थे लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण उन छात्रों की जान चली गई…एक दशक से AAP दिल्ली में सत्ता भोग… pic.twitter.com/Abi9SrswRj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
12:53 PM, 29-Jul-2024
IAS Coaching Centre Delhi News Live: MCD को पुलिस का नोटिस, विधायक दुर्गेश पाठक ने जल निकासी पर कही ये बात
#WATCH ओल्ड राजिंदर नगर की घटना को लेकर AAP कार्यालय के पास AAP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। pic.twitter.com/m5Sz3iJHqK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024