मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल कांवड़िया
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में आठ कांवड़िये घायल हो गए। कांवड़ यात्रा में जा रहे वाहन से गिरकर डीजे संचालक की मौत हो गई। घायलों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
Trending Videos
घटना मिरहची थाना क्षेत्र के जिन्हैरा गांव की है। गांव निवासी संजू (35) डीजे संचालन का काम करते थे। रविवार की देर रात कांवड़ यात्रा में डीजे वाहन के ऊपर बैठे हुए थे। थाना कोतवाली सोरों के गांव होडलपुर के पास वाहन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
वाहन चालक इनको सड़क पर गिरा छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल संजू को जिला अस्पताल कासगंज पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही घर में चीत्कार मच गया।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में कांवड़िया भूप सिंह, राजेश और राजकुमार निवासी अहमदाबाद थाना बागवाला घायल हो गए। कोतवाली नगर क्षेत्र में शिकोहाबाद रोड पर कुलदीप निवासी अवंतीबाई नगर, सुमित कुमार और विजय निवासी ओमनगर थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद घायल हुए हैं।
सोमवार को कोतवाली देहात के गांव नगला अन्नी के रहने वाले भूपेंद्र और सज्जन सिंह कांवड़ लेने जा रहे थे। इनकी बाइक की कासगंज कोतवाली क्षेत्र में सोरों मार्ग पर मैक्स पिकअप से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों घायलों को जिला अस्पताल कासगंज लाया गया। वहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए एटा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां इनका उपचार चल रहा है।