घटनास्थल पर पड़ी बाइक (File)
– फोटो : amar ujala
विस्तार
दिल्ली रोड स्थित टीएमयू के पास दो बाइकों की टक्कर के दौरान एक एक्सपोर्ट फर्म का कर्मचारी घायल हो गया था। दिल्ली में उपचार के दौरान शनिवार देर शाम उसकी मौत हो गई। रविवार को परिजनों ने फर्म के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।
Trending Videos
मौके पर पहुंची मझोला पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। मझोला थाना क्षेत्र के लाइनपार बुद्धविहार निवासी सचिन दिल्ली रोड लोधीपुर सीएनजी पंप के नजदीक एक एक्सपोर्ट फर्म में नौकरी करता था।
अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर नारायण निवासी सचिन के साले बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 26 जुलाई की रात करीब 11 बजे ड्यूटी से वापस घर लौटते समय दिल्ली रोड पर हाईवे पर पाकबड़ा थाना क्षेत्र में टीएमयू के पास गलत दिशा से आए बाइक सवार ने सचिन की बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल सचिन को दिल्ली में भर्ती कराया गया, लेकिन शनिवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में पाकबड़ा पुलिस ने बिजेंद्र की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।
वहीं मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी रविवार को परिवार के लोग सचिन का शव लेकर एक्सपोर्ट फर्म के गेट पर पहुंच गए और मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि, पुलिस के समझाने पर परिजन चले गए। सचिन की मौत से पत्नी, बच्चों और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एंबुलेंस और पिकअप की टक्कर, छह घायल
मुरादाबाद-रामपुर बाईपास पर गिन्नौर दी माफी गांव के नजदीक एंबुलेंस और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत होने हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बाईपास पर जाम लग गया। पुलिस ने वाहन हटवाकर यातायात सामान्य कराया और पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया।
अमरोहा जिले के किशनगढ़ निवासी उदय अपनी पत्नी राममूर्ति, रिश्तेदार सचिन और प्रमोद के साथ अपनी तीन माह की बच्ची को एंबुलेंस से बरेली अस्पताल में इलाज कराने गए थे। रविवार की दोपहर एक बजे के रेली से लौटते हुए मझोला थाना क्षेत्र के गिन्नौर दी माफी गांव के सामने पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे।
इसी समय दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से एंबुलेंस में टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही मझोला और पाकबड़ा पुलिस मौके पर पहुंची।
एंबुलेंस में सवार चालक पवन निवासी जय ओम नगर पुराना रोडवेज अमरोहा की टांग टूट गई। इसके अलावा उदय, राममूर्ति, सचिन और प्रमोद व तीन माह की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया।
इस दौरान बाईपास पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने पिकअप चालक संदीप निवासी राजा की मुड़िया बिलारी को हिरासत में ले लिया है।