जयगंज स्थित एक ब्रास के शोरूम में लगी लड्डू गोपाल की मूर्तियां
– फोटो : संवाद
विस्तार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों के बीच अलीगढ़ शहर के हैंडीक्राफ्ट-आर्टवेयर उद्योग में निर्मित लड्डू गोपाल की बात न हो, ये संभव नहीं। वजह ही कुछ ऐसी है कि ब्रास, पीतल और अष्टधातु के जो लड्डू गोपाल अलीगढ़ में बनते हैं, वह भारत में कहीं अन्य जगह नहीं बनते हैं, मगर इस बार अलीगढ़ में बनने वाले इन लड्डू गोपाल की कीमतों में इजाफा हुआ है। इसके पीछे की मुख्य वजह पीतल पर महंगाई है। इस महंगाई की वजह और चीन से जुड़े कुछ कारणों से निर्यात भी घटा है। हालांकि इस महंगाई के बीच इस कारोबार से जुड़े लोग दिन रात लड्डू-गोपाल बनाकर सप्लाई देने में जुटे हैं।
Trending Videos
अलीगढ़ में बनने वाले लड्डू गोपाल वजन के अनुसार बिकते हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले पीतल की कीमतों में 50 से 70 रुपये किलो तक का इजाफा होने के कारण इनकी कीमतों में वृद्धि हुई है। यही वजह है कि उत्पादकों के पास बड़े वजन के लड्डू गोपाल के बजाय छोटे वजन के लड्डू गोपाल की मांग अधिक है। महंगाई की वजह ही इस बार बाजार में ऑर्डरों में कमी बन रही है। वहीं, महंगाई व चीन की विदेशी नीति के चलते अलीगढ़ के बने लड्डू गोपाल का निर्यात भी पचास से साठ फीसदी तक घट गया है। फिर भी उत्पादकों को उम्मीद है कि त्योहार नजदीक आते आते डिमांड बढ़ेगी तो वे अपनी तैयारी पूरी कर रहे हैं।
इस बार पीतल पर महंगाई की वजह से बड़े वजनी लड्डू गोपाल की डिमांड कम है। बाकी हमारी जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जारी हैं। – कोमल कटारा, निर्माता/निर्यातक
इस बार पीतल की कीमतें अधिक होने के कारण निर्यात कुछ घटा है। भारतीय बाजार में जरूर जन्माष्टमी को लेकर लड्डू गोपाल की डिमांड है। जिसे लेकर हमारी तैयारी है और ऑर्डर भेजे जा रहे हैं।-सुशील मित्तल, निर्माता/निर्यातक
चीन व अमेरिका के बीच ड्यूटी मुक्त व कंटेनर बुकिंग के निर्णय ने भारतीय निर्यात काफी घटाया है। मगर पंद्रह अगस्त के बाद हालात सुधरेंगे। पिछले वर्षों की तुलना में जन्माष्टमी पर निर्यात पचास फीसद तक घटा है।-ललित गुप्ता, विदेशी ट्रांसपोर्टर