जिला अस्पताल मलखान सिंह भर्ती बच्चा मरीज की हाथ के पंखा से हवा करते तीमारदार
– फोटो : संवाद
विस्तार
मौसम के उतार-चढ़ाव से लोगों की सेहत खराब हो रही है। वायरल संक्रमण, बुखार और डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है। अलीगढ़ जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में रोजाना 80 मरीज वायरल संक्रमण की जांच करा रहे हैं। जिले की सभी निजी पैथोलॉजी लैब को मिला दें यह आंकड़ा 2500 तक पहुंच गया है। वायरल संक्रमण फ्लू की तर्ज पर फैल रहा है। आने वाले दिनों में मलेरिया व डेंगू का भी खतरा बना हुआ है।
Trending Videos
29 जुलाई सुबह से ही जिला अस्पताल की पर्चा खिड़की और ओपीडी में कतारें लगनी शुरू हो गई। दोपहर दो बजे तक जबरदस्त भीड़ रही। इसमें वायरल संक्रमण, बुखार और डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा थी। 304 मरीज जांच कराने के लिए पैथोलॉजी लैब पहुंचे, इसमें 90 ने वायरल संक्रमण की जांच कराई। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब के रिकार्ड के अनुसार सामान्य दिनों में वायरल संक्रमण की जांच कराने 10-15 मरीज आ रहे थे। अब संख्या 80-90 तक पहुंच गई है। निजी पैथोलॉजी लैब के आंकड़ों पर गौर करें तो हरेक में पांच से दस मरीज इसकी जांच करा रहे हैं। जिससे पूरे जिले में यह आंकड़ा रोजाना 2500 तक पहुंच गया है।
पसीना ज्यादा निकलने से हो रहा डिहाइड्रेशन
अलीगढ़ जिला अस्पताल के सीएमएस डा.जगवीर वर्मा बताते हैं कि इस मौसम में वायरल संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उमस में पसीना ज्यादा आता है, इसलिए डिहाइड्रेशन हो जाता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। बच्चे इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं। स्वस्थ रहने के लिए ताजा और संतुलित भोजन करें। अगर 24 घंटे तक बुखार रहता है तो डॉक्टर की सलाह लें।