इलाज के बाद हादसे में घायल बच्चे।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सेवापुरी के उपरवार गांव में संचालित सिल्वर ग्रोव स्कूल की बस विद्यालय से लगभग 200 मीटर की दूरी पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आए ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला।
सूचना पाकर पहुंचे अभिभावकों ने ग्रामीणों के साथ नारेबाजी करते हुए विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही, ड्राइवर के नशे में होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। कपसेठी थाने की पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया। घायल छह बच्चों में एक की हालत गंभीर बताई गई है, जबकि पांच को हल्की चोट लगी है।
कपसेठी थाना क्षेत्र के उपरवार गांव स्थित सिल्वर ग्रोव स्कूल के बच्चों की छुट्टी दोपहर लगभग दो बजे हुई थी। बस में 30 बच्चों को लेकर चालक विजय कुमार राजभर स्कूल से उनके घर के लिए निकला था।
विद्यालय से लगभग 200 मीटर की दूरी पर बस पहुंची थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे के बाद बस छोड़ कर चालक और खलासी भाग निकले। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला।
घायल बच्चों को स्कूल ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे में कालिका धाम की प्रेक्षा सिंह, कुरू के अनमोल तिवारी, ओदरहा के अक्षय प्रताप, पतेरे के यशराज सिंह और बाजार कालिका के अजितेश कुमार गुप्ता को हल्की चोट लगी है।
वहीं, कक्षा एक के छात्र अकोढ़ा के रहने वाले युवान सिंह के सिर में चोट लगने से उसकी हालत गंभीर बताई गई है। उधर, इस संबंध में कपसेठी थानाध्यक्ष बांकेलाल ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। चालक को मेडिकल मुआयना के लिए भेजा गया है। घटना के संबंध में तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई होगी।