शिकायत करने के दौरान गर्मी से बेहोश हुई महिला को उठाते लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में तालानगरी स्थित यूपीएसआईडीसी द्वारा सड़क किनारे रखे खोखे, ठेल- ढ़केल आदि की दुकानें हटाने को लेकर 31 जुलाई को दुकानदार कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान एक महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। इस दौरान महिला फर्श पर गिरकर बेहोश हो गई। महिला का एंबुलेंस बुलाकर उपचार कराया गया।
तालानगरी में यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में कुछ लोगों ने ठेल, ढ़केल आदि दुकानें लगाकर कब्जा जमा लिया था। कोल विधायक अनिल पाराशर ने इसकी शिकायत मंडलायुक्त चैत्रा वी. से की थी। जिसके बाद इन दुकानों को हटवाकर कब्जा मुक्त करा दिया गया। दुकानें हटाने के विरोध में तमाम दुकानदार व उनके परिजन कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।
तालानगरी की राजबाला,अर्जुन, राम प्रकाश, धर्म प्रकाश,नरेश, सोनू, अजय, सरस्वती, सत्यवीर ने आरोप लगाया कि वह लंबे समय से तालानगरी क्षेत्र में दुकान लगा रहे हैं। बिना किसी सूचना के ही सड़क किनारे एवं गलियों में रखे खोखे एवं कच्ची दुकानों को जबरन तोड़कर उनके कारोबार को तहस- नहस कर दिया गया है। वे रोज कमाने व खाने वाले हैं। इसी से उनके परिवार की गुजर-बसर हो रही है।
सपा नेता इं. काशिफ आब्दी ने मांग रखी कि दुकानदारों को एक जगह निर्धारित कर दी जाए। इसी दौरान नारेबाजी कर हंगामा कर रही महिला दुकानदार राजबाला फर्श पर गिरकर बेहोश हो गई। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसीएम द्वितीय संजय मिश्रा ने एंबुलेंस बुलाकर महिला का उपचार कराया। इस दौरान दुकानदारों ने ज्ञापन भी सौंपा ।