कृष्ण कुमार
– फोटो : एएनआई
विस्तार
टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के भाई व अभिनेता कृष्ण कुमार आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए। वे 24 साल पुराने मैच फिक्सिंग केस के सिलसिले में कोर्ट में पेश हुए। कृष्ण कुमार टी-सीरीज के सह-मालिक हैं। कृष्ण कुमार पर साल 2000 के हैंसी क्रोनिए मैच फिक्सिंग केस में आरोप तय हैं। उनके अलावा तीन और लोगों पर भी आरोप तय हैं। बता दें कि साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मैच हुआ था, जो फिक्स था। इसमें दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए का नाम भी सामने आया था।
चार लोगों पर आरोप तय
बीते दिनों दिल्ली की अदालत ने 24 साल पुराने इस मैच फिक्सिंग केस में आरोप तय किए और कहा कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच का वह मैच फिक्स था। मामले में चार लोगों के खिलाफ आरोप तय हुए। इनमें मुख्य साजिशकर्ता सट्टेबाज संजीव चावला, राजेश कालरा, सुनील दारा उर्फ बिट्टू और टी-सीरीज के सह-मालिक कृष्ण कुमार के नाम आए। इस केस एक आरोपी साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए की 2002 में एक विमान दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
#WATCH | Delhi: T-Series co-owner Krishan Kumar appeared before Patiala House court in connection with the 2001 match-fixing case pic.twitter.com/CdanVhNCUM
— ANI (@ANI) July 31, 2024
2000 में दर्ज की गई थी एफआईआर
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज बुधवार को कृष्ण कुमार की दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई। उन्हें अदालत के बाहर देखा गया। बता दें कि इस कुख्यात मैच फिक्सिंग के मामले की एफआईआर दिल्ली पुलिस ने मार्च 2000 में दर्ज की थी। जांच में करीब 13 साल लग गए। साल 2013 में तत्कालीन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार के नेतृत्व में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई।
फिल्मों में नजर आ चुके हैं कृष्ण कुमार
कृष्ण कुमार कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 1995 में आई फिल्म ‘बेवफा सनम’ में कृष्ण कुमार, शिल्पा शिरोडकर, अरुणा ईरानी और शक्ति कपूर जैसे सितारों के साथ नजर आए। कृष्ण कुमार टी सीरीज के एमडी और निर्माता-निर्देशक भूषण कुमार के चाचा हैं। बीते दिनों कृष्ण कुमार पर दुखों का पहाड़ टूटा। उनकी 21 वर्षीय बेटी तिशा का निधन हो गया। तिशा कैंसर से जूझ रही थीं और जर्मनी में उनका उपचार चल रहा था।