सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सिविल लाइंस स्थित नजूल की एक हजार करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जे के प्रयास के मामले में जेल भेजे गए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने मकान कब्जेदारी के छह साल पुराने मामले में अवनीश व उसके दो साथियों के खिलाफ अनवरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। इस मामले की विवेचना खुद इंस्पेक्टर अनवरगंज नीरज ओझा करेंगे। बता दें सिविल लाइंस स्थित एक हजार करोड़ की नजूल की जमीन पर कब्जे के प्रयास के मामले में रविवार को अवनीश दीक्षित समेत 12 नामजद और 20 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
गुरबतउल्ला पार्क डिप्टी पड़ाव निवासी मुफीद खान के घर पर 2017-18 में कब्जा हो गया था। पुलिस ने उनकी तहरीर पर अब एफआईआर दर्ज की है। तहरीर के अनुसार मुफीद खान का घर सबा के नाम पर वसीयत के आधार पर पंजीकृत और दाखिल खारिज हुआ था। आरोप है कि इस पर वसीम खान, इकलाख खान और अवनीश दीक्षित ने कब्जा कर लिया। मुफीद का कहना है कि उनके बच्चों की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर जबरन नोटरी एग्रीमेंट करा लिया गया। डरा-धमकाकर उसे और उसकी पत्नी को गवाह बना लिया और हस्ताक्षर करा लिए।