स्कूल वैन में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद जिले के कटघर में एक स्कूल वैन में आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन वैन में सवार 15 बच्चों को निकाला गया। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, पंडित नगला रोड मुरादाबाद में दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल की वैन में गुरुवार सुबह आग लग गई। वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। चालक ने गड़बड़ी देखकर वैन को रोड किनारे लगाया और उसमें सवार 15 बच्चों को उतार दिया। इस बीच वैन में आग लग गई।
वैन में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
बाइक से टकराने के बाद आग का गोला बनी कार, परिवार ने कूदकर बचाई जान
दिल्ली हाईवे पर उमरी सब्जीपुर गांव के पास व्यापारी की कार एक बाइक से टकराने के बाद आग का गोला बन गई। कार में सवार व्यापारी और उनके परिवार के सदस्यों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में घायल बाइक सवार युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र के वैभव नगर निवासी व्यापारी नवीन सिंघल बुधवार सुबह पत्नी और बच्चों के साथ नैनीताल घूमने जा रहे थे। कार उनका चालक चला रहा था। सुबह करीब साढ़े आठ बजे नवीन सिंघल की कार हाईवे पर उमरी सब्जीपुर गांव के पास पहुंची।
इसी दौरान सामने से उमरी सब्जीपुर गांव निवासी मुकेश कुमार बाइक से आ रहा था। बारिश के कारण मुकेश ने अचानक ब्रेक लगाए तो बाइक फिसल गई। इसके कारण बाइक कार से टकरा गई, हादसे में मुकेश घायल हो गया। बाइक से टकराने के बाद कार में आग लग गई।
कार से उठतीं लपटें देखकर नवीन सिंघल, उनकी पत्नी, बच्चे और चालक ने कूदकर जान बचा ली। नवीन ने तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को फोन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मुकेश कुमार को अस्पताल भिजवा दिया।
व्यापारी नवीन सिंघल का परिवार वापस घर लौट गया। प्रभारी निरीक्षक केके वर्मा ने बताया ने बताया कि गनीमत रही कि कार सवार परिवार सुरक्षित बच गया। किसी ने शिकायत नहीं की।