सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala
साइबर ठग ने रिटायर फौजी को सिम कार्ड बंद होने का झांसा देकर 1.95 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली। पीड़ित ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अहिरवां स्थित सरन स्टेट निवासी इंद्रसेन सिंह रिटायर फौजी हैं। 27 जुलाई को उनके पास अन्जान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक टेलीकॉम कंपनी का अधिकारी बताया। कहा कि सिम की केवाईसी अपडेट न होने पर उनका सिमकार्ड बंद कर दिया जाएगा।
ठग के झांसे में आए इंद्रसेन ने आरोपी के कहने पर मोबाइल पर एक एप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उनके खाते से तीन बार में 1.95 लाख रुपये निकल लिए। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।