नई दिल्ली. चियान विक्रम मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘तंगलान’ की रिलीज पर फैंस नजरे गड़ाए बैठे हैं. फिल्म में भारतीय पौराणिक कथाओं का एक खास हिस्सा दिखाया गया है.फिल्म के लिए उत्साह बनाए रखने के लिए मेकर्स भी हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. शानदार ट्रेलर और पहले गाने “मुर्गा मुर्गी” के बाद तो दर्शकों की एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है.
फिल्म के ट्रेलर ने हमें ‘तंगलान’ के रहस्य और जादू से भरी दुनिया की झलकियां दिखाई थी. फिल्म का ट्रेलर देखकर ही लोगों ने ये अंदाजा लगा लिया था कि फिल्म में कुछ ऐसा देखने को मिलने वाली है जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया. चियान विक्रम अपने रोल में धमाल दिखे और उनकी परफॉरमेंस तो काबिल-ए-तारीफ है. पी. रंजीत, जो सरपट्टा परम्बराई, कबाली और काला जैसी हिट फिल्मों दे चुके हैं, एक बार फिर अनोखी और अलग तरह की फिल्म लेकर आ रहे हैं.
मेकर्स ने किया फिल्म की शुरुआत का ऐलान
मेकर्स ने 15 अगस्त, 2024 को फिल्म की रिलीज से पहले ‘तंगलान मंथ’ की शुरुआत का ऐलान कर दिया है. इसमें फिल्म की कास्ट नेशनवाइड टूर पर जाएगी. हाल ही मेकर्स ने इस बात की घोषणा इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर दी है. धमाकेदार पोस्टर के साथ टीम ने तंगलान मंथ की शुरुआत करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तूफ़ान आने वाला है’ #Thangalaan मंथ शुरू हो गया है! एक साहसिक यात्रा के लिए तैयार हो जाइये #ThangalaanFromAug15″
इसके अलावा, ‘तंगलान’ की टीम देशभर के शहरों की यात्रा करेगी, जिसमें 4 अगस्त को हैदराबाद, 5 अगस्त को चेन्नई, 6 अगस्त को बेंगलुरु, 7 अगस्त को मुंबई और 9 अगस्त को कोच्चि शामिल हैं। शहर के दौरे पर फैंस को ‘चियान’ विक्रम, पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, पसुपथी, डैनियल कैल्टागिरोन, जीवी प्रकाश कुमार और निर्देशक पा रंजीत से मिलने का मौका मिलेगा.
इस फिल्म में दिखेगी जादुई दुनिया की झलक.
(फोटो साभार:instagram@thangalaanthemovie)
तंगलान साउथ की एक और बड़ी फिल्म होने वाली है. यह फिल्म कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया. यह फिल्म दर्शकों के लिए अनोखी कॉन्सेप्ट लाने की साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की परंपरा को आगे ले जाएगी. यह एक और अनोखे कांसेप्ट वाली साउथ इंडियन फिल्म है.
चियान विक्रम और मालविका मोहनन स्टारर ‘तंगलान’ 15 अगस्त, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है.
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 21:58 IST