Happy Sawan Shivratri 2024 Wishes: सावन शिवरात्रि 2 अगस्त 2024 को है. शास्त्रों के अनुसार चतुर्दशी तिथि भगवान शिव को अति प्रिय है, क्योंकि इस तिथि पर माता पार्वती और भोलेनाथ शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं दूसरी मान्यता के अनुसार इसी तिथि पर पहली बार शंकर जी शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे.
माना जाता है कि सावन शिवरात्रि पर जो लोग व्रत रखकर शिव जी का अभिषेक, पाठ, मंत्र जाप करते हैं उन्हें जीवनभर कभी कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता. भोलेनाथ के प्रिय दिन पर आप भी महादेव के भक्तों और प्रियजनों को सावन शिवरात्रि के मैसेज, कोट्स, शुभकामनाएं भेजकर इस पावन पर्व की बधाई दे सकते हैं.
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि
तन की जाने, मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन शिवरात्रि पर शिव को जल चढ़ाते हैं.
गले मे सांप की माला, आसन मे शेर की खाल
तीनों लोक थर थर कांपे, जब तांडव करे महाकाल
भोलेनाथ आपके जीवन में खुशहाली लाएं
सावन की शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव ही हरते हैं
मन के सभी विकार,
सृष्टि के संरक्षक है
हमारे भोले ओंकार
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्
आज जमा लो भांग का रंग
आपके जीवन बीते खुशियों के संग
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर
आपकी जिंदगी में भर जाए नई उमंग
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं.
गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.