लखनऊ। सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण के अंतर्गत विंडो ट्रेलिंग करके रेलवे ट्रैक एवं इस खंड पर स्थित स्टेशनों की संरक्षा व्यवस्था का किया अवलोकन। जैसा कि विदित है कि सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण के अंतर्गत उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली से प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, श्री डिंपी गर्ग का अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मण्डल के वाराणसी जं. (कैंट) स्टेशन पर आगमन हुआ है। इस निरीक्षण के दूसरे दिन आज दिनांक 02 अगस्त 24 को उन्होंने मुख्यालय से आए अन्य अधिकारियों एवं मण्डल के अधिकारियों के साथ वाराणसी-जफराबाद— सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया एवं रेलवे ट्रैक एवं इस रेलखंड पर स्थित स्टेशनों पर पहुंचकर वहाँ की संरक्षा व्यवस्था का गहनता से अवलोकन किया। प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने त्रिलोचन महादेव स्टेशन पर पहुंचकर पैनल रूम, रेलवे यार्ड, ट्रैक इत्यादि को परखा एवं क्रॉसिंग लेवल 28- C एवं 11-C का निरीक्षण भी किया। जफराबाद एवं लंभुआ स्टेशन पर उन्होंने पावर केबिन, पैनल रूम, आईपीएस रूम, रिले रूम सहित सभी संरक्षा संबंधी कार्यालयों का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कर्व संख्या 2 (जफराबाद-जौनपुर सिटी के मध्य स्थित) एवं माइनर ब्रिज संख्या 63 (बक्सा-सरायहरखू के मध्य स्थित) का भी गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने कार्यरत कर्मचारियों को “संरक्षा सर्वोपरि” के मूलमंत्र का अनुसरण करते हुए संरक्षा सम्बन्धी सभी नियमों का पूर्णतया पालन करते हुए कार्य करने की बात कही तथा संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को अतिरिक्त सतर्कता एवं सावधानी बरतते हुए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्यालय से आये अन्य अधिकारीगण, अपर मण्डल रेल प्रबंधक, वाराणसी, मंडल के संरक्षा विभाग के शाखाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी एवं संरक्षा कोटि के कर्मचारी उपस्थित रहे।