नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन की तरह अभिषेक बच्चन भी अपनी लाइफ स्टोरी से हर किसी को इम्प्रेस करते हैं. 48 साल के हो चुके अभिषेक बच्चन परफेक्ट फैमिली मैन हैं. ऐश्वर्या राय संग अभिषेक की जोड़ी बेहद प्यारी लगती है. जहां ऐश अपनी बेटी को आराध्या को एक पल के लिए नहीं छोड़ती. वहीं अभिषेक अपने मॉम और डैड को कभी अकेला नहीं छोड़ते हैं. वह संस्कारी बेटे की तरह अपनी मां और पिता की हर बात मानते हैं. हालांकि अभिषेक के बारे में बहुतों को नहीं पता होगा कि जब वे साल के थे तब वे एक घातक बीमारी से जूझ रहे थे. हालांकि उनकी इच्छा शक्ति ने उनकी उस कमी को बेहद जल्द दूर कर दिया.
6 मार्च 2019 में छपी ‘timesnownews.com’ की रिपोर्ट में अभिषेक बच्चन की बीमारी के बारे में काफी विस्तार के साथ बताया गया है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि अभिषेक बच्चन ने खुद अपनी बीमारी का खुलासा किया था. रिपोर्ट में बताया है कि आज भले ही फिट दिखते हों, लेकिन बचपन में वे ‘डिसलेक्सिया’ (Dyslexia) से पीड़ित थे.
क्या है डिस्लेक्सिया
डिस्लेक्सिया (Dyslexia) एक ऐसी बीमारी है जिसके अंदर बच्चे को पढ़ने, लिखने और बोलने में मुश्किलें आती हैं. इस लर्निंग डिसऑर्डर के कारण बच्चे अक्षरों को पहचानने और बोलने में समस्या का सामना करते हैं. हालांकि, इस बीमारी से ग्रसित बच्चे दूसरे बच्चों के मुकाबले इंटेलिजेंस में किसी भी तरह से कम नहीं होते हैं. इनके अंदर क्रिएटिव चीज़ें ज्यादा होती हैं लेकिन वह किसी को बोल नहीं पाते. आमतौर पर, यह बीमारी बचपन में ही पकड़ ली जाती है.
आमिर खान बना चुके हैं फिल्म
अभिषेक बच्चन जिस बीमारी से पीड़ित थे उस आमिर खान फिल्म बना चुके हैं. फिल्म तारे जमीन पर (Taare Zameen Par ) इसी बीमारी पर आधारित एक काफी उम्दा फिल्म है. इस फिल्म में दर्शील सफारी ने इस बीमारी से पीड़ित बच्चे का किरदार निभाया था.
अभिषेक ने 2011 में बचपन में अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की थी. इसके अलावा जब भी उन्हें अपनी बीमारी के बारे में बात करने और इससे निपटने के तरीकों के बारे में मौका मिलता है तो वे इसके बारे में जागरूकता फैलाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अभिषेक इस बात को हमेशा लोगों को समझाते हैं कि हर समय पढ़ने वाले ही सफल हो जरूरी नहीं, लेकिन हर समय मेहनत करने वाले और लगन रखने वाले लोग सफल जरूर होते हैं.
Tags: Abhishek bachchan
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 19:29 IST