कलकत्ता विवि।
– फोटो : ANI
विस्तार
टीएमसी छात्र विंग ने शुक्रवार को कलकत्ता विवि की अंतरिम कुलपति शांता दत्ता का नौ घंटे तक घेराव किया। इस दौरान छात्रों ने कुलपति पर कार्यकाल खत्म होने के बाद भी विवि की बैठक की अध्यक्षता करने का आरोप लगाया। शुक्रवार दोपहर तीन बजे शुरू हुआ घेराव देर रात तक जारी रहा।
टीएमसीपी के प्रवक्ता अभिरूप चक्रवर्ती ने बताया कि अंतरिम कुलपति दत्ता का कार्यकाल छह महीने का था और वे अब तक पद पर रहकर प्रशासनिक कार्य कर रही हैं। उनको बैठक बुलाने का कोई अधिकार नहीं है। यह अवैध है। छात्रों ने कहा कि हमारी सेमेस्टर परीक्षाएं एक दिन बाद शुरू होंगी। इसके चलते हमने दत्ता की उम्र और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए घेराव रात को खत्म कर दिया था।
चक्रवर्ती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय विवि और 30 अन्य राज्य संचालित विश्वविद्यालयों में स्थायी वीसी नियुक्त करने के लिए समिति गठन करने का निर्देश दिया है। मगर फिर भी विवि में स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं की गई है। वहीं विवि के अफसरों ने छात्रों के आरोपों को लेकर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।