किसी को सीपीआर देने का तरीका
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में भारत विकास परिषद (भाविप) निकुंज और आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी (एओएस) ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें लोगों को सीपीआर देने का प्रशिक्षण दिया। सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) वह तरीका है, जिससे टूटती सांसें लौट सकती हैं।
इसके लिए चिकित्सक कॉलेज, पार्क, सामाजिक संगठन, कार्यालय में लोगों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। बताया कि गुब्बारे में जैसे हवा भरते हैं, वैसे मरीज को एक मिनट तक सांस दें। मुख से सांस देने पर किसी तरह का संक्रमण नहीं होता।