demo pic…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
न्यू अशोक नगर में प्रॉपर्टी विवाद में बेटे ने चाकू घोंपकर पिता गौतम ठाकुर (72) की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महेश ठाकुर (40) को गिरफ्तार कर छत पर पानी की टंकी से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। बुजुर्ग ने दो साल पहले खोड़ा काॅलोनी में प्रॉपर्टी बेची थी, लेकिन पैसे बड़े बेटे को दे दिए थे। अब जिस मकान में पूरा परिवार रह रहा था, उसे भी बुजुर्ग बेचना चाहते थे। बेघर होने की आशंका से महेश ने पिता की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दे दिया।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6:39 बजे सी ब्लॉक, न्यू अशोक नगर में हत्या की सूचना मिली थी। मुकेश ठाकुर ने फोन पर बताया कि पिता की किसी ने घर में घुसकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल को बुला लिया। बुजुर्ग का शव पहली मंजिल के कमरे में बिस्तर पर मिला। मुकेश ने बताया कि मां व छोटे भाई महेश के साथ पिता पहली मंजिल पर रहते थे। मां सुबह सैर के लिए गई थी।
इस बीच दो युवक घर में घुसे और पिता पर चाकू से हमला कर दिया। महेश ने पिता को बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी हमला हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो बुजुर्ग के घर में कोई घुसता हुआ नहीं दिखा। शक के आधार पर छोटे बेटे महेश से पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि रसोई वाले चाकू से वारदात को अंजाम दिया था। वह घर के पास फोटोकॉपी की दुकान चलाता है। बड़े भाई का सिलाई काम है।
पिता वर्ष 2012 में एमटीएनएल से रिटायर हुए थे। पिता ने दो साल पहले खोड़ा की प्रॉपर्टी 50 लाख रुपये में बेचकर रकम मुकेश को दे दी थी। अब वे ये घर भी बेचना चाह रहे थे। छोटे बेटे महेश को लगा कि यदि पिता ने मकान बेच दिया तो वह बेघर हो जाएगा, इसलिए उसने हत्या की साजिश रची।
सुबह मां के सैर पर जाते ही महेश ने पहले पिता का गला दबाया। इसके बाद पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात को असली रंग देने के लिए उसने खुद को घायल भी कर लिया। बड़े भाई को भी उसने ये कहानी सुनाई। पुलिस ने महेश की निशानदेही पर छत से चाकू और खून से सने दस्ताने बरामद कर लिए। महेश और मुकेश दोनों शादीशुदा हैं। इनके तीन-तीन बच्चे हैं। वारदात के बाद परिवार सदमे में है।