Hariyali Amavasya 2024: हरियाली अमावस्या (Sawan amavasya) पर स्नान-दान के अलावा पेड़-पौधे लगाने का भी विशेष महत्व है. इस दिन श्राद्ध और तर्पण के साथ ही नौ ग्रहों के अनुसार पेड़-पौधे लगाकर उनकी पूजा भी करनी चाहिए जिससे पितर (Pitra) सालभर तक संतुष्ट रहते हैं और हर तरह के दोष भी खत्म होते हैं, आर्थिक संकट दूर होता है. इस साल हरियाली अमावस्या 4 अगस्त 2024 को है.
हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार लगाएं पेड़ (Hariyali Amavasya 2024 upay based on zodiac sign)
मेष-वृश्चिक राशि – हरियाली अमावस्या पर मेष या वृश्चिक राशि के लोगों को लाल गुलाब, बेलपत्र, पीपल, लाल चंदन का पेड़ लगाना चाहिए साथ ही गुडहल का पौधा लगाकर उसकी पूजा करें. इससे व्यापार में आ रही बाधा दूर होती है. शत्रु पर विजय मिलती है.
वृष-तुला राशि – वृष और तुला राशि वालों को हरियाली अमावस्या पर अशोक, नागकेसर, चमेली या रजनीगंधा का पौधा लगाना चाहिए. इसके साथ ही गूलर का पेड़ लगाकर उसकी पूजा करने से हर तरह से सुख और समृद्धि बढ़ती है.
कर्क राशि – कर्क राशि वाले हरियाली अमावस्या पर कनेर, बांस, चमेली या बरगद का पेड़ लगाएं. इसके साथ ही पलाश का पेड़ लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लें. मान्यता है इससे मानसिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है. घर में लक्ष्मी जी का वास होता है
मिथुन-कन्या राशि – मिथुन और कन्या राशि अपामार्ग, अशोक, वट वृक्ष लगाएं और साथ ही तुलसी का पौधा लगाकर उसकी पूजा करें. इससे कर्ज से मुक्ति मिलती है. घर में धन की कमी नहीं होती.
सिंह राशि – सिंह राशि वालों को हरियाली अमावस्या लाल गुलाब, कनेर, तेजफल, शलजम, सूर्यमुखी, सरसों या गेहूं का पौधा लगाए. साथ ही इस पर्व पर मदार का पेड़ लगाकर उसकी पूजा करनी चाहिए. इससे लंबी आयु का वरदान मिलता है. स्वास्थ अच्छा रहता है.
धनु-मीन राशि – धनु और मीन के लोग हरियाली अमावस्या पर गेंदा, आंवला, गूलर, पीले फूलों के पौधे या पीपल का पेड़ लगाएं.केले का पेड़ लगाकर उसकी पूजा करें. इससे वैवाहिक जीवन में सुख और परिवार में समृद्धि बढ़ेगी.
मकर-कुंभ राशि – मकर और कुंभ राशि वाले हरियाली अमावस्या पर शमी का पौधा, वैजयंती, दूर्वा पीपल, या बरगद का पेड़ लगाएं. इससे शनि दोष खत्म होता है. कार्य में बाधा नहीं आती.
Sawan Shivratri 2024: सावन की शिवरात्रि 2 या 3 अगस्त, जानें सही डेट और महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.