अलीगढ़ विकास प्राधिकरण
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ के खैर रोड पर आरएमपीएसयू, डिफेंस कॉरिडोर, ट्रांसपोर्ट नगर के पास अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) शॉपिंग कॉम्प्लेक्स विकसित करेगा। जमीन के चिन्हीकरण का कार्य किया जा रहा है। छोटे-छोटे कारोबारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यहां दुकानें तैयार की जाएंगी।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय व डिफेंस कॉरिडोर के निर्माण से लोगों का आवागमन बढ़ जाएगा। एडीए ने व्यापारिक दृष्टि से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए आसपास के कुछ गांवों में जमीन भी चिन्हित की गई है। एडीए उपाध्यक्ष अपूर्वा दुबे ने बताया कि सैलून, डेली नीड्स, जनरल स्टोर, स्टेशनरी, फोटो स्टेट आदि के लिए मिनी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाए जाएंगे।
खैर रोड पर एडीए अलग-अलग पॉकेट में दुकानें बनाएगा। छोटे व बड़े व्यापारियों को ध्यान में रखते हुए यह योजना बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि खैर रोड पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। तीन स्थानों पर जमीनों को देखा गया है, जल्द ही जमीन को तय कर लिया जाएगा।