पटना के राजीव नगर इलाके में झमाझम बारिश हुई।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नवादा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, मौसम विभाग ने पटना समेत 14 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अनुसार, पूर्वी चंपारण, सारण, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, पटना, सीवान, बक्सर, वैशाली, लखीसराय के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के बीच हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।यहां हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों में वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है।
इधर, नवादा जिले वारसलीगंज, पकरीबरावां, अकबरपुर और कादिरगंज थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी है। जिसके कारण पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अकबरपुर प्रखंड के औरैया गांव की कालो देवी, और उसका बेटा संजय कुमार यादव, वारिसलीगंज प्रखंड के भलुआ गांव की रीना देवी, पकरीबरावाँ के भगवानपुर गांव की सारों देवी, कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गाँव के चंदन कुमार की मौत हो गई हैं। वहीं इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए है। सभी लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
खेत में काम कर रहे थे मां-बेटे, अचानक ऐसा हुआ
सभी मृतक के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। जहां एक ही घर में मां और बेटे की मौत ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दियाहै। औरैया गांव में मां और बेटा दोनों खेत में काम कर रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिरी और दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव में कोहराम मच गया है। डेढ़ साल की एक मासूम बच्ची को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जो आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आ गई है। वह पूरी तरह झुलस गई हैं।
पटना में शाम को झमाझम बारिश
राजधानी पटना के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। दोपहर तेज धूप के कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो गए थे। अचानक शाम में झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया। हालांकि, कुछ ही देर की बारिश के कारण पटना के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई।