नई दिल्ली. संजय दत्त (Sanjay Dutt) उन अटकलों पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें कहा गया है कि उनका यूके वीजा रद्द कर दिया गया है. वीजा खारिज होने के बाद उन्हें अजय देवगन (Ajay Devgn) की आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से हाथ धोना पड़ा. हालांकि इस बारे में जो अब नई रिपोर्ट्स सामने आई है. वह बेहद ही चौंकाने वाली है. वहीं संजय दत्त ने अपने वीजा कैंसिल होन पर पहली बार बात की. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये कोई कैसे ऐसे सकता है. उन्होंने स्वीकार किया कि उनका वीजा कैंसिल कर दिया गया है, जबकि उन्होंने सभी नियम और कानून के आदेश को फॉलो किया था. फिर भी उनका वीजा खारिज कर दिया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपि एक खबर के अनुसार, यूके वीजा खारिज होने की बातों पर संजय दत्त ने अपना रिएक्शन दिया है. सुपरस्टार ने कहा, ‘यूके अधिकारियों ने जो किया वह सही नहीं था. शुरू में, उन्होंने मुझे वीजा दिया और वहां सब पे भी हो गया था. सब कुछ बिल्कुल परफेक्ट और एकदम तैयार था. फिर, एक महीने बाद, उन्होंने मेरा वीजा रद्द कर दिया. मैंने उन्हें सभी जरूरी डॉक्यूमेंट दिए थे. उन्होंने मुझे पहले स्थान पर वीजा क्यों दिया? और उन्हें अपने कानूनों को याद करने में एक महीना क्यों लगा?’
संजय दत्त ने खुलासा किया कि उन्होंने एक महीने पहले उनका वीजा एक्सेप्ट किया, वे सारी बुकिंग भी कर चुके थे, लेकिन बाद में रिजेक्ट क्यों कर दिया गया. आगे जब बातचीत में संजय दत्त से पूछा गया कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ फिल्म में उनकी स्पेशल भूमिका होने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में पता नहीं है’. वे आगे कहते हैं कि , ‘मुझे नहीं लगता कि मैं कुछ भी मिस कर रहा हूं. हालांकि, उन्होंने (ब्रिटेन के अधिकारियों ने) जो किया है वह गलत है. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और मैं हर देश के कानून का सम्मान करता हूं. फिर भी मैं समझ नहीं पा रहा है. ऐसा क्यों हुआ.
इस वजह से खारिज हुआ था वीजा
संजय दत्त का वीजा खारिज होने के कारण की कहानी काफी पुरानी है. मामला 31 साल पुराने केस से जुड़ा हुआ है. आपको याद होगा कि अप्रैल 1993 में संजय को टाडा और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. बाद में 1993 के बॉम्बे बम धमाकों में अन्य आरोपियों से खरीदे गए अवैध हथियारों को रखने के लिए आर्म्स एक्ट के उल्लंघन के लिए दोषी पाया गया था. उन्हें पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. मार्च 2013 में, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी पांच साल की सजा को बरकरार रखा और कई बार जमानत मिलने के बाद उन्होंने आखिरकार 2016 में अपनी जेल की सजा पूरी की. इस दौरान संजय दत्त के कहीं बाहर जाने पर पाबंदी भी लगा दी गई थी. उनका वीजा यहीं से रद्द हुआ था, जिसके लिए बाद में संजय दत्त कई बार यूके वीजा के किया.
Tags: Sanjay dutt
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 10:56 IST