पीड़ित का आरोप है कि आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उसे थाने से धमकाकर भगा दिया गया। कस्बा प्रभारी ने दुकान सीज कर उन्हें जेल भेजने की धमकी दी है।
चोरी के बाद दुकान में बिखरा पड़ा सामान
– फोटो : संवाद
विस्तार
सासनी कोतवाली क्षेत्र में रुदायन मार्ग पर अंग्रेजी शराब के ठेके के निकट परचूनी की दुकान के गेट की कुंडी काटकर चोर हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की और उसे थाने से धमकाकर भगा दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि कस्बा प्रभारी ने दुकान सीज कर उन्हें जेल भेजने की धमकी दी है।
दरअसल, रुदायन रोड पर प्रतीक महाजन पुत्र मोरध्वज गुप्ता की परचूनी की दुकान है। वह 8 अगस्त को दुकान बंद कर घर चले गए। 9 अगस्त की सुबह जब दुकान के पास महिला झाड़ू लगाने आई तो उसने दुकान की कुंडी खुली देखी। सूचना पर दुकान मालिक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा तो पीछे से गेट के कुंडे कटे पड़े थे और सामान गायब था। डायल 112 और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुकान मालिक से पूछताछ की और उसका फोन छीन लिया।
चोरों ने 6 अगस्त को डाकघर की छत काटकर चोरी का प्रयास किया। इससे पूर्व पेट्रोल पंप के निकट ऑटो पार्ट्स की दुकान से चोर लाखों रुपये का सामान ले गए। चोरों ने जैन पेट्रोल पंप के निकट ही एक ई रिक्शा शोरूम से लाखों रुपये की बैटरी चोरी कीं। इगलास रोड पर बने मकान से हजारों रुपये का सामान चोरी किया, लेकिन इनमें से किसी भी घटना का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। कोतवाली निरीक्षक श्याम सिंह का कहना है कि सुबह दुकान स्वामी से पूछताछ की गई थी। उसकी दुकान का बीमा है। अगर वह तहरीर देगा तो मुकदमा दर्ज होगा। पीड़ित के आरोपों की भी जांच कराई जाएगी।