Shani Vakri 2024: शनि की वक्री (Shani Retrograde 2024) चाल 29 जून 2024 से कुंभ राशि (Kumbh rash) में शुरू हुई थी, इसका समापन नवंबर में होगा. करीब 139 दिन तक शनि वक्री अवस्था में रहेंगे. 15 नवंबर में शनि मार्गी (Shani Margi 2024) होंगे.
खगोलीय दृष्टि से शनि के वक्री होने का मतलब है अपने परिक्रमण मार्ग से विपरीत दिशा या पीछे की ओर बढ़ता हुआ दिखना. शनि ग्रह (Shani Grah) जब वक्री होते हैं तो इनकी दृष्टि का प्रभाव भी बढ़ जाता है. शनि वक्री होने के बाद कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए, नहीं तो परिणाम बुरे होते हैं.
वक्री शनि में इन कामों को करने से पहले सौ बार सोचें (Never do these things during shani vakri)
जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती (Shani sade sati) और ढैय्या (Dhaiya) चल रही है वो शनि की वक्री चाल के दौरान भूलकर भी नए कार्य की शुरुआत न करें. मान्यता है इससे काम में बाधाएं आती है और उसमें कामयाबी नहीं मिलती, संघर्ष बढ़ जाता है.
बुजुर्गों, असहायों और बड़ों का अनादर करने से शनि के दुष्प्रभाव (Shani negative effect) का सामना करना पड़ता है. शनि वक्री हों तब भूलकर भी ये काम न करें. इससे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ती है.
शनि के वक्री अवस्था में बेहिसाब धन खर्च न करें, खासकर जिन लोगों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. ऐसा करने पर पैसों का संकट आ सकता है. फिजूल खर्च करने पर न सिर्फ लक्ष्मी जी नाराज होती है बल्कि शनि की कृपा भी नहीं मिलती. किसी से पैसे उधार लेने से पहले सौ बार सोचें.
शनि वक्री होकर सताए तो क्या करें? (Shani Ke Upay)
- शनि (Shani Dev) की उल्टी चाल आपको सताने लगे तो रोजाना सुबह-शाम 108 बार शनि मंत्र का जप करें.
- हर शनिवार शाम को पीपल के नीचे दीपक जलाएं.
- शनिवार को ही किसी निर्धन को भोजन का दान करें.
- शनि की छत्रछाया में आए हर इंसान का कल्याण होता है. शनि की अशुभ दृष्टि से बचना चाहते हैं तो शनिवार को छाया दान करें.
Nag Panchami 2024: नए घर की नींव में क्यों रखा जाता है नाग-नागिन का जोड़ा ?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.