वाराणसी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक शख्स ने आरोप लगाया है कि ब्रांडेड आइसक्रीम में मांस का टुकड़ा मिला है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आइसक्रीम विक्रेता को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी के नदेसर में एक ठेले से ब्रांडेड आइसक्रीम से मांस का टुकड़ा निकलने का आरोप लगा है। शिकायत पर पुलिस ने आइसक्रीम विक्रेता को हिरासत में ले लिया। जांच के लिए मौके पर खाद्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है।
नदेसर के आकाश सिंह आइसक्रीम खरीदकर घर ले गए और जैसे ही खोलकर खाना शुरू किया तो उन्हें आशंका हुई कि उसमें मांस का टुकड़ा है। वह भागकर गए और आइसक्रीम बेच रहे अमरेश कुमार को पुलिस चौकी ले गए, जहां पर पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को बुलाया।
खाद्य विभाग के लोगों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी। आइसक्रीम विक्रेता अमरेश बिहार के नालंदा का रहने वाला है। यहां छित्तूपुर में आइसक्रीम बेचता है। देर रात तक पुलिस नदेसर चौकी पर ठेले वाले से पूछताछ करती रही।