सेना में भर्ती कराने के नाम पर 11 लाख की ठगी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में युवक से सेना में भर्ती कराने के नाम पर दो से तीन बार में 11 लाख रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद कई बार रुपये मांगने पर महज 50 हजार रुपये वापस किए। तब पुन: रुपये मांगे गए तो धमकी देते हुए इंकार कर दिया। बाद में कहा कि पुलिस भर्ती आने वाली है इसमें भर्ती हो जाएगी, लेकिन पांच लाख रुपये का खर्चा आएगा। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है।
घटना खैरगढ़ थाना क्षेत्र के नया बांस गांव की है। गांव निवासी कोमल सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि टूंडला क्षेत्र निवासी युवक ने दो साल पहले पुत्र राहुल को सेना में भर्ती कराने की बात कहकर दो से तीन बार में 11 लाख रुपये ले लिए थे। सेना की कई भर्ती निकल गईं, लेकिन उसने कोई काम नहीं कराया।
कई बार फोन कर रुपये वापस मांगे तो उसने पूरी गारंटी ली। इसके बाद भर्ती कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसने 50 हजार रुपये वापस कर दिए। पुन: बाकी के रुपये मांगने पर देने से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ित 22 मार्च को उससे अपने रुपये मांगने गया तो उसने कहा कि पुलिस की भर्ती आने वाली है।
कहा कि पांच लाख रुपये और लगेंगे। सीधी भर्ती करा दूंगा। जब पीड़ित ने कहा कि वह भर्ती नहीं कराना चाहता। उसके रुपये वापस कर दो तो उसने गाली-गलौज कर पीटकर भगा दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि ठगी के मामले में पीड़ित ने तहरीर दी है, तो कार्रवाई की जाएगी।