Kanpur News: बिठूर के सिंहपुर स्थित गौरव मेमोरियल स्कूल में हुई 16 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के पैसों से एक चोर जमीन खरीदने तो दो शेयर में निवेश करने का प्लान बनाए थे।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिठूर के सिंहपुर स्थित गौरव मेमोरियल स्कूल के कार्यालय से शुक्रवार रात हुई 16 लाख रुपयों की चोरी स्कूल के ही एक बस चालक ने पूर्व कर्मचारी व साथी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने स्कूल बस चालक और पुराने कंडक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर 15.77 लाख रुपये बरामद कर लिए।
पूछताछ में पता चला है कि एक ने जमीन खरीदने तो दो ने चोरी के माल को कुछ समय के लिए शेयर मार्केट में लगाने का प्लान बनाया था। हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने तीनों को सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान के आधार पर धर दबोचा। सिंहपुर स्थित गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि स्कूल के ऑफिस की एक अलमारी में कर्मचारियों व शिक्षकों के वेतन के 16 लाख रुपये रखे थे। शुक्रवार रात चोरों की स्कूल की खिड़की काटकर अलमारी के लॉकर में रखे 16 लाख रुपये पार कर दिए थे। इस मामले में शनिवार को स्कूल के सीनियर कोऑर्डिनेटर अनिकेत तिवारी की तहरीर पर दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई।