समेज खड्ड में बादल फटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की दो घटनाएं सामने आई हैं। इसमें किसी तरह के जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन नदी-नालों में अचानक उफान आने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है और एक राष्ट्रीय राजमार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
भारी बारिश और भूस्खलन से उत्तराखंड समेत उत्तर-पश्चिम भारत के तीनों पहाड़ी राज्यों में सात राष्ट्रीय राजमार्ग समेत लगभग 300 सड़के बंद हैं। तीन नेशनल हाईवे पर घंटों यातायात भी बाधित रहा। हिमाचल के ऊना में बाथड़ी खड्ड के तेज बहाव में पांच बच्चे बह गए। इनमें दो बहनों समेत तीन बच्चियों की मौत हो गई। दो की तलाश जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश को लेकर 22 राज्यों के लिए यलो और पूर्वी राजस्थान समेत तीन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पूह के काह में बादल फटा है। राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने से किन्नौर का स्पीति से संपर्क टूट गया है। प्रदेश में कम से कम 288 सड़कें भूस्खलन और बारिश के चलते क्षतिग्रस्त होने से बंद हैं। कांगड़ा शहर से सटे समेला के पास रेलवे ट्रैक बह गया। जम्मू संभाग में भी लगातार बारिश हो रही है। रविवार को किश्तवाड़ में बादल फटने से नदी-नालों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इससे कुछ फसलों को नुकसान हुआ। उत्तराखंड में छिनका में मलबा आने से रविवार दोपहर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया।
बिहार की राजधानी पटना में रविवार को मूसलाधार बारिश के बाद विधानसभा परिसर और आसपास के मंत्रियों के घरों में पानी घुस गया। इसके अलावा अस्पताल और कुछ अन्य जगहों पर भी जलभराव हुआ है।
पंजाब के 12 जिले जलमग्न
पंजाब के 12 जिलों में भी पिछले 24 घंटे के दौरान जमकर बारिश हुई है। इनमें पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला और जालंधर जिले शामिल हैं। मोहाली में सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण एयरपोर्ट की ओर जाने वाले मार्ग पर लोगों के घरों में पानी भर गया। इस कारण गुस्साए लोगों ने एयरपोर्ट रोड को जाम कर दिया। जालंधर-लुधियाना शहर के कई क्षेत्रों में पानी तीन से चार फीट तक भर गया। इस कारण कई जगह लोगों के घरों में पानी भर गया।
सरदार सरोवर बांध के पांच फाटक खोले गए, निकटवर्ती गांवों में अलर्ट
गुजरात के नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध में जल स्तर बढ़ने के बाद पांच फाटकों को खोलकर एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। एहतियात के तौर पर नदी के किनारे बसे गांवों को अलर्ट पर रखा गया है। इस मानसून सीजन में पहली बार नर्मदा नदी का जलस्तर 134.50 मीटर पर पहुंच गया है, जो अधिकतम जलस्तर से सिर्फ 4 मीटर दूर है। बांध की अधिकतम सतह 138.68 मीटर है। केवड़िया के पास नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध बना है।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली में भूस्खलन से मंदाकिनी का प्रवाह रुका
रुद्रप्रयाग में रविवार को भारी बारिश के चलते गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर सघन वन क्षेत्र से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूटकर मंदाकिनी नदी में समा गया। मलबा व बोल्डर के नदी में गिरने से वहां पानी का प्रवाह रुक गया है, जिससे झील बन रही है। प्रशासन ने इसको पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से गौरीकुंड, सोनप्रयाग सहित नदी किनारे आबादी क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को रातभर सतर्क रहने को कहा गया है।
इन राज्यों के लिए अलर्ट…
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को भारी बारिश को लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।