जाने भी दो यारो
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
जाने भी दो यारो
कलाकार
नसीरुद्दीन शाह
,
रवि बासवानी
,
ओम पुरी
,
पंकज कपूर
,
सतीश शाह
,
भक्ति बर्वे
,
नीना गुप्ता
,
राजेश पुरी
और
दीपक काजिर
लेखक
कुंदन शाह
,
सुधीर मिश्रा
,
सतीश कौशिक
और
रंजीत कपूर
निर्देशक
कुंदन शाह
निर्माता
राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी)
फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ पहली बार तो साल 1983 में रिलीज हुई और ‘हीरो’ और ‘कुली’ जैसी फिल्मों के साल में भी अपना एक अलग दर्जा पाने में कामयाब रही। लेकिन, जब पहली बार ये फिल्म रिलीज हुई तो गिनती के लोगों ने ही इसे सिनेमाघर में देखा। कोई 12 साल पहले निर्देशक कुंदन शाह को इस फिल्म की भव्य रिलीज का असली सुख तब मिला जब इसे फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। कुंदन शाह से तब खूब बातें हुई थीं। उन्होंने खूब किस्से फिल्म मेकिंग के सुनाए थे। उनका बड़ा मन था इस फिल्म की सीक्वल बनाने का। सीक्वल की वह स्क्रिप्ट अपने सिरहाने रखकर वह अरसे तक सोते रहे और एक दिन अपने इस सपने को लिए हुए ही ऊपर चले गए।