कृष्णा और सौरभ उर्फ किन्ना साइकिल चला रहे थे। वहां पिछले करीब छह माह से जलभराव है और पानी में बिजली के खंभे से करंट फैला हुआ था। जैसे ही दोनों किशोर साइकिल चलाते हुए पानी में पहुंचे, करंट की चपेट में आ गए।
मृतक कृष्णा का फाइल फोटो, विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस शहर की घनी आबादी वाले मोहल्ला लाला का नगला में 12 अगस्त की शाम पांच बजे बिजली के खंभे से पानी में करंट फैल गया और इसकी चपेट में साइकिल से जा रहे एक किशोर की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। गुस्साए लोगों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। घासमंडी में महिलाओं ने जाम लगा दिया।
मरने वाला 16 वर्षीय किशोर कृष्णा मोहल्ला लाला का नगला निवासी त्रिलोकी का पुत्र था और हादसे के वक्त वह पड़ोस के ही 15 वर्षीय सौरभ उर्फ किन्ना के साथ 12 अगस्त शाम साइकिल चला रहा था। मोहल्ले में पिछले करीब छह माह से जलभराव है और वहां भरे पानी में बिजली के खंभे से करंट फैला हुआ था। जैसे ही दोनों किशोर साइकिल चलाते हुए पानी में पहुंचे, करंट की चपेट में आ गए। इस दौरान लोगों ने बिजलीघर पर फोन कर बिजली बंद कराई और दोनों किशोरों को लेकर बागला जिला अस्पताल पहुंचे।
चिकित्सक ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया और सौरभ को इमरजेंसी में भर्ती कर लिया। सूचना पर परिजन में जिला अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने शव मांगा तो अस्पताल प्रशासन हंगामे की आशंका ने उन्हें शव नहीं दिया और जिसपर लोग भड़क गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली सदर और हाथरस गेट पुलिस के साथ भी उनकी नोकझोंक हुई।