Weather Update
– फोटो : एएनआई
विस्तार
राजधानी में रविवार को शुरू हुई रुक-रुककर बारिश का सिलसिला सोमवार को देर रात तक जारी रहा। इससे मौसम और सुहावना हो गया। दिनभर बारिश का दौर चला। कई इलाकों में मध्यम, तो कुछ इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई। इससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई। बारिश से गलियों से लेकर सड़कें पानी से लबालब भरी रहीं।
#WATCH | Following incessant rain in Delhi, waterlogging can be seen in parts of the National Capital. Visuals from Dhaula Kuan. pic.twitter.com/yUH7mffkAS
— ANI (@ANI) August 12, 2024
मौसम विभाग के प्रादेशिक मानक वेधशाला सफदरजंग में 13 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। ऐसे में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान दो डिग्री नीचे दर्ज किया गया। वहीं, मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद बुधवार यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन भी बारिश का येलो अलर्ट है। इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। मंगलवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।