वलोदिमिर जेलेंस्की।
– फोटो : x/@ZelenskyyUa
विस्तार
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को दावा किया कि रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र की 74 बस्तियां अब उनके बलों के नियंत्रण में हैं। इससे पहले कुर्स्क क्षेत्र के गवर्नर ने कहा था कि 28 बस्तियां यूक्रेन के नियंत्रण में हैं।
जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा, यूक्रेन के नियंत्रण में 74 बस्तियां हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि भीषण लड़ाई के बावजूद कुर्स्क क्षेत्र में हमारे बलों की प्रगति जारी है। उन्होंने एक वीडियो कॉल की फुटेज भी साझा की, जिसमें वे सेना प्रमुख ओलेक्सांद्र सिरस्की से बात कर रहे हैं। सिरस्की कहते हैं, हमारी सेनाएं अभी तक कुछ क्षेत्रों एक से तीन किलोमीटर तक आगे बढ़ी हैं।
सिरस्की ने आगे कहा कि पिछले चौबीस घंटे में यूक्रेन ने 40 से अधिक वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा पा लिया है। इससे पहले सोमवार को उन्होंने कहा कि एक हजार वर्ग किलोमीटर रूसी क्षेत्र सेनाओं के कब्जे में है।