नई दिल्ली. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए भयावह बलात्कार और हत्या मामले पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का खून खौल गया है. इस मामले पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर मृतक के लिए न्याय की मांग की और कहा कि आरोपी पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर जहां कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट किया तो वहीं कुछ नेटिजेंस ने इस मुद्दे पर उनके ‘पक्षपातपूर्ण’ और ‘पाखंडी’ रुख की आलोचना की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी बेबाक बोल के लिए जानी जाती हैं. अक्सर हर मुद्दे पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रखने वालीं स्वरा ने कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर के साथ वीभत्स हत्या और रेप केस पर एक पोस्ट शेयर किया और उन्होंने बताया कि भारत महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है.
अपने पोस्ट नेम एक्ट्रेस ने लिखा- ‘कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और हत्या वीभत्स और भयानक है और इस बात की कठोर याद दिलाती है कि एक समाज के रूप में हम महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, भले ही वो वे महिलाएं हैं जो जरूरत पड़ने पर हमारा इलाज करेंगी और हमें बचाएंगी.’
स्वरा भास्कर का पोस्ट.
उन्होंने आगे लिखा, ‘आधारभूत संरचना! यह एक दर्दनाक अनुस्मारक है कि भारत महिलाओं के लिए कोई देश नहीं है. आरोपियों पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और शीघ्र न्याय मिलना चाहिए. हमारे देश के प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के साथ एकजुटता!’
स्वरा भास्कर को लोगों ने ऐसे दिलाया याद.
एक्ट्रेस के पोस्ट को देखने के बाद स्वरा भास्कर को लोगों ने याद दिलाने में देरी नहीं की कि हाथरस केस के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर क्या कहा था. एक यूजर ने स्वरा भास्कर के उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने हाथरस केस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा था.
स्वरा भास्कर को लोग ट्रोल कर रहे हैं.
ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा कि अब समय आ गया है कि बंगाल की सीएम भी इस्तीफा दें. एक और एक्स यूजर ने लिखा कि अब आप ममता बनर्जी से इस्तीफा नहीं मांगेंगी? वो एक महिला सीएम हैं.
Tags: Swara Bhaskar
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 11:10 IST