वंदेभारत एक्सप्रेस के अलीगढ़ में आते ही हुआ भव्य स्वागत
– फोटो : संवाद
विस्तार
दिल्ली-अयोध्या वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है। अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर 16 अगस्त को ट्रेन का ठहराव हुआ। अब अलीगढ़ के यात्रियों की अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शनों की मुराद पूरी हो सकेगी। अलीगढ़ में सुबह 7:30 बजे पहुंची ट्रेन का शुभारंभ सांसद सतीश गौतम व सांसद हाथरस अनूप प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर किया।
ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने पर सांसद सतीश गौतम के नेतृत्व में स्थानीय यात्रियों ने ढ़ोल, बैंडबाजों के बीच जोशीला स्वागत किया। यहां वंदे भारत के चालक दल का फूलमालाओं से स्वागत कर मिष्ठान भी खिलाया गया। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों में इसकी वीडियो बनाने एवं मोबाइल फोन से सेल्फी लेने को होड़ मची रही। यात्री ढ़ोल की धुन पर थिरक रहे थे।
दिल्ली आनंद विहार से अयोध्या को जाने वाली गाड़ी संख्या 22426 वंदे भारत ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन पर दिल्ली से नियमित सुबह सात बजे आएगी, जो कानपुर, लखनऊ होते अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या से यह ट्रेन दोपहर 03:20 चलकर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रात करीब 10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन संचालित होगी।
इस अवसर पर महापौर प्रशांत सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर, एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह, मुकेश लोधी, संजय पंडित, स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार उपाध्याय, सीएमआई संजय शुक्ला, आरपीएफ के सहायक कमांडेंट गुलजार सिंह, पोस्ट कमांडर राजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।