विनेश फोगाट
– फोटो : PTI
विस्तार
भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने के बाद पदक से चूक गई थीं। उन्होंने इसके खिलाफ खेल पंचाट में अपील की थी और संयुक्त रजत पदक देने की मांग की थी, लेकिन खेल पंचाट ने उनकी अपील खारिज कर दी थी जिससे उनका पदक लाने का सपना टूट गया था। विनेश ने अयोग्य करार दिए जाने के बाद संन्यास का एलान कर दिया था। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल अपनी यात्रा को साझा किया और बताया कि किस तरह गांव की एक लड़की जो ओलंपिक के बारे में जानती भी नहीं थी, वहां तक पहुंची।