आरोपी सिपाही को किया गया निलंबित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में गए सिपाही नरेश कुमार को एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बुधवारकको निलंबित कर दिया है। ये कार्रवाई सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट के बाद की गई है। साथ ही सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। यह मामला शहर के एक मोहल्ले का है।
शहर की एक पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही पास ही मोहल्ले में एक मकान में किराये पर रहता है। इसी के बराबर में रहने वाली विवाहिता की अपने पति से अनबन रहती है। इसी को लेकर सिपाही आए दिन उसके पति को हड़काते हुए कार्रवाई की धमकी देता था।
सिपाही के सहानुभूति दिखाने पर महिला से उसका मेलजोल बढ़ गया। दोनों आए दिन कमरे में मिलने लगे। पति को उस पर शक हो गया मगर सबूत न होने पर वह शांत रहा। सोमवार रात में विवाहिता का पति किसी काम से बाहर जाने को कहकर घर से निकल गया।
पति के जाने के बाद विवाहिता ने सिपाही को कमरे में बुला लिया। अचानक पति घर आ गया और उसने अपनी पत्नी को सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। पत्नी के साथ पिटाई करते हुए सिपाही को पकड़ लिया। शोर पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए।
किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सिपाही को बमुश्किल पति के चंगुल से आजाद कराया था। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि सिपाही नरेश कुमार निलंबित कर दिया गया है।