झांसी के मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में अब तक 10 बच्चों की मौत हो चुकी है। बचाव टीम रेस्क्यू में लगी हुई है। वार्ड में करीब 47 नवजात भर्ती थे।
{“_id”:”67378b33ee583dcf250934ed”,”slug”:”massive-fire-broke-out-in-the-medical-college-in-jhansi-several-children-died-in-the-accident-2024-11-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”झांसी में बड़ा हादसा: मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग में 10 बच्चों की मौत, 30 से अधिक को बचाया; सेना को बुलाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
शुक्रवार देर-रात महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 47 नवजात भर्ती थे।
खबर लिखे जाने तक वार्ड से 31 नवजात को बाहर निकाल लिया गया था। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है। नवजातों के माता-पिता भी अपने नवजातों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं।
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को झांसी के लिए रवाना कर दिया है। उनके साछ प्रमुख स्वास्थ्य सचिव भी झांसी आ रहे हैं। सीएम योगी ने घटना की जांच रिपोर्ट 12 घंटे में देने को कहा है। कमिश्नर और डीआईजी हादसे की जांच कर रहे हैं।
{"_id":"67379aee45ec331f7007eb56","slug":"over-4-magnitude-tremor-hits-patan-in-gujarat-no-casualty-latest-news-update-2024-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat Tremor: गुजरात के पाटन में कांपी धरती, 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए; कोई हताहत नहीं","category":{"title":"India...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio